इंदौर।मुंबई के लोकमान्य थाना इलाके में हुई व्यापारी के साथ 5 करोड़ रुपए के गोल्ड की ठगी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने इंदौर के सर्राफा में दबिश दी. डिवाइन ज्वैलर्स के संचालक द्वारा हेराफेरी कर 5 करोड़ रुपए के सोने की ठगी का मामला सामने आया था. मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपियों की तलाश के लिए इंदौर पहुंची. सुरेश सोनी और दिलीप सोनी द्वारा मुंबई के व्यापारी को 5 करोड़ रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
Mumbai Police इंदौर के ज्वैलर्स को हिरासत में लेकर रवाना, 5 करोड़ के गोल्ड के हेराफेरी का मामला - Mumbai Police इंदौर में
मुंबई पुलिस इंदौर के सर्राफा कारोबारी जोकि डिवाइन ज्वेलर्स के संचालक हैं, को हिरासत में लेकर (Mumbai Police Indore jewelers custody) मुंबई रवाना हुई है. बता दें कि पूरा मामला गोल्ड की हेराफेरी से संबंधित है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने इंदौर में दबिश दी और ज्वैलर्स को अपने साथ लेकर गई. वहीं आने वाले दिनों में मुंबई पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. बताया जाता है कि मुंबई पुलिस ने 3 किलो सोना जब्त किया है.
Mumbai Police इंदौर के ज्वैलर्स को हिरासत में लेकर रवाना
तीन किलो सोना जब्त :मुंबई पुलिस सोने की बरामदगी के लिए इंदौर पहुंची थी, जहां करीब 3 किलो करीब सोना पुलिस ने जब्त किया है. धोखाधड़ी के मामले में स्वर्ण बाग कॉलोनी में गौरव की तलाश में दबिश दी गई. मीडिया के सवाल पूछने पर मुंबई क्राइम ब्रांच चुप्पी साधते नजर आई. फिलहाल पूरे मामले में आने वाले दिनों में मुंबई पुलिस खुलासा कर सकती है.