इंदौर। एयरपोर्ट पर काफी कम विजिबिलिटी के चलते इंदौर में विमानों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. मुंबई से इंदौर आने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को भोपाल में लैंड कराया गया. कोशिश है कि वहां से बस के जरिए लोगों को इंदौर पहुंचाया जाएगा या फिर स्थिति सामान्य होती है तो फिर से प्लेन की लैंडिंग कराई जाएगी. इसके अलावा 1 और फ्लाइट को खराब मौसम के चलते प्रभावित होने की जानकारी मिली है. सभी को भोपाल में उतारा जा रहा है. इस समय इंदौर में मौसम काफी खराब है और बारिश हो रही है. सितंबर महीने की शुरुआत के पहले ही दिन शहर और उसके आस पास के इलाकों में महज एक घंटे में 34 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य से काफी ज्यादा है. (Mumbai Indore Flight Diverted) (Bhopal Heavy rains indore air traffic affected)
फ्लाइट को क्यों करना पड़ा डायवर्ट: एयरपोर्ट स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र ने यह डाटा जारी करते हुआ कहा कि यह बारिश पूरे सितंबर माह के कोटे के बराबर है. इंदौर में आज सुबह से ही काफी तेज बारिश हो रही है. रायपुर से इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी भारी बारिश से प्रभावित हुई. इस प्लेन को भी भोपाल डायवर्ट किया गया है और बताया गया कि बारिश कम होने पर इसे इंदौर उतारा जाएगा. बारिश इतनी तेज है कि इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन्स प्रभावित हुए हैं. कई फ्लाइट्स के टेक ऑफ और लैंडिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. (Raipur Indore Flight Diverted)