भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत - multi-story building demolished in indore
भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत जी प्लस टू श्रेणी की इमारत को तोड़ा जा रहा है, कुछ बहुमंजिला इमारतों को विस्फोटकों की मदद से भी गिराया गया.
इंदौर। भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत नगर निगम ने एक अवैध बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट से विस्फोट कर ढहाया गया. दरअसल अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने भूस्वामी को नोटिस दिया था, लेकिन इस मामले में कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते यह बिल्डिंग अवैध पाई गई, विस्फोटक लगाकर इस इमारत को जमींदोज कर दिया गया.
जी प्लस टू श्रेणी की इस इमारत को विस्फोट से उड़ाने के दौरान न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम के रिमूवल अमले को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.