मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत - multi-story building demolished in indore

भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत जी प्लस टू श्रेणी की इमारत को तोड़ा जा रहा है, कुछ बहुमंजिला इमारतों को विस्फोटकों की मदद से भी गिराया गया.

multi-story building demolished
ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत

By

Published : Jan 17, 2020, 1:40 PM IST

इंदौर। भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत नगर निगम ने एक अवैध बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट से विस्फोट कर ढहाया गया. दरअसल अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने भूस्वामी को नोटिस दिया था, लेकिन इस मामले में कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते यह बिल्डिंग अवैध पाई गई, विस्फोटक लगाकर इस इमारत को जमींदोज कर दिया गया.

जी प्लस टू श्रेणी की इस इमारत को विस्फोट से उड़ाने के दौरान न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम के रिमूवल अमले को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत
गौरतलब है कि न्याय नगर एक्सटेंशन में दो इमारतों को नोटिस दिया गया था, दोनों भवनों का निर्माण जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध तरीके से किया गया था. नोटिस दिए जाने के बाद आज एक बिल्डिंग को विस्फोटक के जरिए उड़ा दिया गया, जिला प्रशासन के अनुसार जिस जमीन पर इमारत बनी थी, वो श्री राम मंदिर की जमीन है, पूर्व में भी यहां की कुछ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details