कोरोना संक्रमण के चलते नहीं निकला मोहर्रम का जुलूस, ताजिया पूजन के लिए चुनिंदा लोगों को दी गई परमिशन - corona infection in Indore
कोरोना वायरस का कहर मोहर्रम पर भी पड़ा है. इंदौर में प्रशासन ने गणेश प्रतिमा और ताजिये को लेकर ने निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर धार्मिक जुलूस, झांकी, ताजिये निकालने पर रोक लगाई गई है. लिहाजा आज ताजिया पूजन के लिए चुनिंदा लोगों को परमिशन दी गई. पूजन करने के बाद सरकारी ताजियों को वापिस इमाम बाड़े में रख दिया गया. पढ़िए पूरी खबर..
इंदौर। जिले में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिए के जुलूस को निकालने की परमीशन नहीं दी गई है. इंदौर में जो सरकारी ताजिया मोहर्रम को देखते हुए आज निकाले जाते थे, उन्हें भी कोरोना महामारी को देखते हुए निरस्त कर दिया गया था. हालांकि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ताजिया पूजन के लिए चुनिंदा लोगों को परमिशन दी गई. पूजन करने के बाद सरकारी ताजियों को वापिस इमाम बाड़े में रख दिया गया. पुलिस ने आज सुबह से ही सराफा थाना क्षेत्र के इमाम बाड़े पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन भी करवाया गया.
कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही गाइडलाइन जारी करते हुए सभी तरह के त्योहार पर होने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ था. फिलहाल आने वाले समय में कोविड-19 को देखते हुए जितने भी आयोजन व त्योहार हैं, उनमें प्रशासन कई तरह की गाइडलाइन जारी रखेगा, क्योंकि जिस तरह से इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसको देखते हुए प्रशासन किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है.