मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC Result कुछ शर्तों के साथ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा

एमपीपीएससी (MPPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के रिजल्ट (ADPO Result) जारी करने के साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई हैं. चूंकि इस परीक्षा का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए एडीपीओ के 33 पद हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद भरे जाएंगे. इस प्रकार 223 पदों पर फिलहाल नियुक्तियां की जाएंगी.

ADPPO exam result declared with certain conditions
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित

By

Published : Jan 5, 2023, 6:28 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (ADPO Result) 2021 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है. एडीपीओ परीक्षा 2021 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को हुआ था. इस परीक्षा का रिज़ल्ट आयोग ने दो भागों में जारी किया है. इसमें मुख्य भाग 87 प्रतिशत एवं प्राविधिक भाग 13 प्रतिशत है. एडीपीओ के कुल 256 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा हुई थी.

87 ओर 13 फार्मूले पर जारी किया रिजल्ट :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर प्रतियोगी इंतजार कर रहे थे. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में हुई थी. एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ.आर पंचभाई के अनुसार आयोग ने दो भागों में एडीपीओ परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया है. इसमें मुख्य भाग 87 प्रतिशत एवं प्रावधिक भाग 13 प्रतिशत है. इस फार्मूले के हिसाब से 33 पद होल्ड (According formula 33 posts held) हो गए हैं. हाईकोर्ट के फैसले के बाद होल्ड किए गए पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

MPPSC Result : 2019 भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी, पूर्व में जारी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के परिणाम शून्य घोषित

6 फरवरी तक जमा कराने होंगे दस्तावेज : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी निर्देशों के साथ विस्तृत रिजल्ट जारी किया है. आयोग ने नियमानुसार सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों की प्रमाणित स्वप्रमाणित छायाप्रति (self attested photocopies of certificates) के साथ 06 फरवरी 2023 तक आयोग कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन आवेदकों के अभिलेख अंतिम तिथि तक प्राप्त नहीं होंगे. उनके विषय में यह माना जाएगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाहते और उनकी उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details