इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (ADPO Result) 2021 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है. एडीपीओ परीक्षा 2021 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को हुआ था. इस परीक्षा का रिज़ल्ट आयोग ने दो भागों में जारी किया है. इसमें मुख्य भाग 87 प्रतिशत एवं प्राविधिक भाग 13 प्रतिशत है. एडीपीओ के कुल 256 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा हुई थी.
87 ओर 13 फार्मूले पर जारी किया रिजल्ट :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर प्रतियोगी इंतजार कर रहे थे. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में हुई थी. एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ.आर पंचभाई के अनुसार आयोग ने दो भागों में एडीपीओ परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया है. इसमें मुख्य भाग 87 प्रतिशत एवं प्रावधिक भाग 13 प्रतिशत है. इस फार्मूले के हिसाब से 33 पद होल्ड (According formula 33 posts held) हो गए हैं. हाईकोर्ट के फैसले के बाद होल्ड किए गए पदों पर नियुक्ति की जाएगी.