इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम जारी किए गए हैं. कोर्ट के आदेश को देखते हुए ये परिणाम 87 प्रतिशत पदों के लिए जारी किए गए हैं, जिनकी संख्या 484 है. आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते 13 फ़ीसदी पदों पर नियुक्ति रोकी गई है. परीक्षा परिणाम अलग-अलग पदों के आधार पर जारी किए गए हैं. बता दें कि इस परीक्षा के अभ्यर्थी लंबे समय से परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे.
मार्च 2021 में हुए एग्जाम :राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी. भर्ती परीक्षा कुल 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें से 484 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. मुख्य परीक्षा के बाद 9 अगस्त से 19 अक्टूबर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे. इसके बाद से छात्रों द्वारा परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग की जा रही थी. वहीं आयोग ने परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.