मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा 2019 का फाइनल रिजल्ट, इन पदों पर हुए सिलेक्शन - result out for 87 percent posts

MPPSC Result 2019 Declared: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया है. आयोग द्वारा ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर कोर्ट के दिशा निर्देश के आधार पर मुख्य पदों के 87 फीसदी पदों पर परिणाम जारी किए गए हैं.

MPPSC Result 2019 Declared
MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा 2019 का फाइनल रिजल्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 12:40 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम जारी किए गए हैं. कोर्ट के आदेश को देखते हुए ये परिणाम 87 प्रतिशत पदों के लिए जारी किए गए हैं, जिनकी संख्या 484 है. आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते 13 फ़ीसदी पदों पर नियुक्ति रोकी गई है. परीक्षा परिणाम अलग-अलग पदों के आधार पर जारी किए गए हैं. बता दें कि इस परीक्षा के अभ्यर्थी लंबे समय से परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे.

मार्च 2021 में हुए एग्जाम :राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी. भर्ती परीक्षा कुल 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें से 484 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. मुख्य परीक्षा के बाद 9 अगस्त से 19 अक्टूबर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे. इसके बाद से छात्रों द्वारा परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग की जा रही थी. वहीं आयोग ने परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

ALSO READ:

2020 के अभ्यर्थियों को राहत :राज्य सेवा परीक्षा 2019 में डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, वाणिज्य कर अधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है. 2019 राज्य सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अब 2020 के अभ्यर्थियों के लिए भी रास्ता साफ हो गया है. 2020 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी इस परिणाम के बाद राहत की सांस ली है.

Last Updated : Dec 27, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details