इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 आज से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई है. जिले में भी परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. बता दें कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन की रही छूट
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के तीन मुख्य शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में प्रति रविवार लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. आज MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भोपाल पहुंचे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि MPPSC मेंस की परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन
कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया अलग केंद्र
MPPSC परीक्षा 2019 के लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही इसमें एक परीक्षा केंद्र कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है. शासन ने शहर के शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज को कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिस परीक्षार्थी का टेंपरेचर अधिक पाया जाता है उसके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति निर्मित न हो. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी संक्रमण की स्थिति में नजर आता है, तो उसके लिए मेडिकल व्यवस्थाएं भी रखी गई है.