मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC Exam Result 2020: मप्र राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, सेकंड फेज के लिए 7711 उम्मीदवारों का हुआ चयन - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जुलाई 2020 में आयोजित हुए राज्य वन सेवा और मप्र राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम घोषित कर दिया(MPPSC Exam Result 2020). पहली बार पदों के मुकाबले 20 गुना अभ्यार्थियों का चयन अगले दौर के लिए किया गया है.

MPPSC Exam Result 2020
मप्र राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित

By

Published : Jan 15, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:57 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC Exam Result 2020) द्वारा आयोजित की गई राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के (MP State Service Exam Result) परिणाम जारी कर दिए गए हैं. दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के साथ अभ्यार्थियों के कट ऑफ भी जारी कर दिए हैं. राज्य सेवा में कुल 7711 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिन्हें मुख्य परीक्षा के अगले दौर के लिए क्वालीफाइड घोषित किया गया है. बता दें कि राज्य सेवा के 260 पदों और राज्य वन सेवा के 111 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा हुई थी.

MP corona Update: 46 जिलों से मिले 5315 नए मरीज, इंदौर में संक्रमित ज्यादा, भोपाल में संक्रमण दर अधिक

कुल पदों से 20 गुना ज्यादा रिजल्ट (20 Times Selection Against Posts)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई 2021 को राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा दो अलग-अलग चरणों में आयोजित की गई थी. जिसमें राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के 260 पदों और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 111 पदों के लिए परीक्षा हुई थी. राज्य वन सेवा में कुल 3129 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित (MP Forest Service Exam Result) किया गया है. पीएससी ने कुल पदों के मुकाबले 20 गुना उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना गया हो. बीते वर्षों तक पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी चुने जाते थे.बता दें कि शासन द्वारा बीते समय राज्य सेवा परीक्षा अधिनियम में संशोधन कर ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रतिस्पर्धा में शामिल करने की नीति अपनाई थी.
लंबे समय से रिजल्ट जारी करने की हो रही थी मांग
बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा बीते जुलाई माह में आयोजित कराई गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम लंबे समय से जारी नहीं किए जा रहे थे. जिस लेकर परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी लगातार आयोग से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर बीते दिनों आयोग के कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था. आयोग द्वारा बीते दिनों 2019 की मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए थे वही शनिवार शाम को 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम भी आयोग द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 15, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details