मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC ने कुछ शर्तों के साथ राज्य सेवा और राज्य सेवा वन प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम किए घोषित - MPPSC ने परिणाम किए घोषित

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 और राज्य सेवा वन प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं. लंबे समय से परिणाम को जारी करने की मांग छात्रों द्वारा की जा रही थी. वहीं ओबीसी आरक्षण का मामला हाई कोर्ट में लंबित होने के कारण लोक सेवा आयोग ने परिणाम दो आधार पर जारी किए हैं. दोनों परिणाम मुख्य और प्रोविजनल के आधार पर अलग-अलग जारी हुए हैं. (MPPSC declared result) (State Service Examination 2021) (Selection on basis of posts)

MPPSC declared result
MPPSC ने कुछ शर्तों के साथ परिणाम किए घोषित

By

Published : Oct 21, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:22 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 और राज्य सेवा वन प्रारंभिक परीक्षा 2021 दोनों ही परिक्षाओं के मूल और प्रोविजनल परिणाम जारी किए हैं. अनारक्षित और ओबीसी वर्ग में प्रोविजनल परिणाम जारी किया गया है, जो हाईकोर्ट के ओबीसी आरक्षण पर आने वाले अंतिम फैसले पर निर्भर होगा.

हाई कोर्ट के आदेश का होगा पालन :परीक्षा परिणामों को लेकर आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कोर्ट में लंबित मामले में जिस वर्ग के पक्ष में फैसला आएगा, उनमें चुने गए अभ्यर्थियों को फिर मूल परिणाम में शामिल कर लिया जाएगा, जबकि दूसरी कैटेगरी वाले अनक्वालीफाइड हो जाएंगे. ऐसे में रिज़ल्ट जारी करते समय आयोग ने उतने ही अभ्यर्थियों का चयन किया है.

MPPSC में एक बार के लिए आयु सीमा 3 साल बढ़ी, सरकार ने दी ओवरएज छात्रों को राहत

पदों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन :लोक सेवा आयोग ने इस वर्ष 19 जून को कुल 290 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजित की थी. आयोग ने मूल परिणाम में 6509 और प्रोविजनल परिणाम में 4002 अभ्यर्थियों को चुना है. वहीं 30 मई को 63 पदों के लिए हुई राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के मूल परिणाम 1206 और प्रोविजनल परिणाम में कुल 569 अभ्यर्थी चुने गए हैं. आयोग ने इन परिक्षाओं के लिए कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. (MPPSC declared result) (State Service Examination 2021)

(Selection on basis of posts)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details