इंदौर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 और राज्य सेवा वन प्रारंभिक परीक्षा 2021 दोनों ही परिक्षाओं के मूल और प्रोविजनल परिणाम जारी किए हैं. अनारक्षित और ओबीसी वर्ग में प्रोविजनल परिणाम जारी किया गया है, जो हाईकोर्ट के ओबीसी आरक्षण पर आने वाले अंतिम फैसले पर निर्भर होगा.
हाई कोर्ट के आदेश का होगा पालन :परीक्षा परिणामों को लेकर आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कोर्ट में लंबित मामले में जिस वर्ग के पक्ष में फैसला आएगा, उनमें चुने गए अभ्यर्थियों को फिर मूल परिणाम में शामिल कर लिया जाएगा, जबकि दूसरी कैटेगरी वाले अनक्वालीफाइड हो जाएंगे. ऐसे में रिज़ल्ट जारी करते समय आयोग ने उतने ही अभ्यर्थियों का चयन किया है.