इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी परीक्षाओं के रिजल्ट व इंटरव्यू जारी नहीं किए जाते हैं. इसी को लेकर विभिन्न परीक्षाओं के लंबे समय तक इंटरव्यू की प्रक्रिया न होने के कारण सोमवार को अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ में अभ्यर्थियों ने आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इंटरव्यू की तारीखों का एलान करने की मांग की.
इन परीक्षाओं का नहीं हुआ इंटरव्यूःमिली जानकारी के अनुसार राज्य दंत शल्य चिकित्सा 2021, राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2021, राज्य सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 एवं राज्य पशु चिकित्सा सहायक सर्जन 2021 परीक्षाएं को हुए करीब 7 माह बीत चुका है. बावजूद अभी तक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इन परीक्षाओं के इंटरव्यू की तारीखें जारी नहीं की है. इसको लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और इंटरव्यू की तारीखों को जल्द जारी करने की मांग की है.