इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2023-24 के लिए संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी किए गए इस परीक्षा कार्यक्रम में राज्य सेवा प्रारंभिक 2023, राज्य सेवा प्रारंभिक और मुख्य 2024 राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 से लेकर सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 सहित कुल 13 परीक्षाओं को शामिल किया गया है.
पहली बार जारी हुआ परीक्षाओं का एडवांस कैलेंडर:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न शासकीय विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया और परीक्षा आयोजित की जाती है. कोरोना के बाद से ही आयोग का परीक्षा कैलेंडर लगभग बिगड़ सा गया था. वहीं, लंबे समय के बाद आयोग ने आगामी साल का परीक्षा कैलेंडर समय से पूर्व जारी किया है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2023 24 में आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षाओं के लिए संभावित कैलेंडर जारी कियां. एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. आर पंचभाईं ने जानकारी देते हुए बताया- आयोग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन में तत्परता बरती जा रही है. इससे परीक्षा कैलेंडर नियमित हुआ है. कोरोना के समय से प्रभावित हुआ कैलेंडर अब जाकर पटरी पर आया है. अगले साल का कैलेंडर एडवांस में जारी किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.