इंदौर।शहर के बेलेश्वर मंदिर में हुए हादसे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. हादसे से आक्रोशित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें कफन भेंट करने पहुंच गए. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने इंदौर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की थी. साथ ही 1 हफ्ते में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए रेसक्यू में हुई देरी को लेकर सवाल उठाए थे.
सांसद पर लगाए गंभीर आरोप:शनिवार दोपहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद शंकर लालवानी के सरकारी निवास पहुंचे. यहां प्रदर्शन करते हुए कफन भेंट करने का प्रयास किया. इस प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर हादसे में हुई मौत का जिम्मेदार सांसद को बताया है. इस दौरान नारेबाजी कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.