मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सांसद शंकर लालवानी को भेंट को करने जा रहे थे कफन, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. शनिवार के दिन युवा कांग्रेस ने इस मामले में सांसद शंकर लालवानी को कफन भेंट करने का प्रयास किया. इस दौरान सांसद निवास पर तैनात पुलिस बल ने कांग्रेसियोंं को हिरासत में ले लिया है.

Indore Youth Congress
इंदौर सांसद को कफन भेंट

By

Published : Apr 1, 2023, 3:50 PM IST

पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

इंदौर।शहर के बेलेश्वर मंदिर में हुए हादसे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. हादसे से आक्रोशित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें कफन भेंट करने पहुंच गए. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने इंदौर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की थी. साथ ही 1 हफ्ते में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए रेसक्यू में हुई देरी को लेकर सवाल उठाए थे.

सांसद पर लगाए गंभीर आरोप:शनिवार दोपहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद शंकर लालवानी के सरकारी निवास पहुंचे. यहां प्रदर्शन करते हुए कफन भेंट करने का प्रयास किया. इस प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर हादसे में हुई मौत का जिम्मेदार सांसद को बताया है. इस दौरान नारेबाजी कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढे़ं...

कांग्रेसियों के गंभीर आरोप:यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, सांसद की मिली भगत से बावड़ी पर छत डला गया था. इनके ही संरक्षण में नगर निगम ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं कर सका था. जब शहर में अवैध निर्माण किया जा रहा था तब रहवासी जो शिकायत दर्ज करते उसकी कार्रवाई को रुकवा दिया जाता था. इसी बात को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद को कफन भेंट करने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details