इंदौर। पूरा मामला इंदौर के जिला कोर्ट का है, शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं को छत्रीपुरा पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था. इसी दौरान एक संदिग्ध महिला वहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बना रही थी. वहां पर मौजूद वकील अमित पांडे एवं अनिल नायडू को महिला पर कुछ शंका हुई, इसके बाद अन्य महिला वकीलों को भी वीडियो बना रही महिला की हरकतों पर संदेह हुआ, जिसके बाद महिला वकीलों ने संदिग्ध महिला को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया तो इस पूरे मामले में कई खुलासे हुए.
वकील की ड्रेस में पहुंची कोर्ट: पकड़ी गई महिला का कहना है कि वह एक अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर वीडियो बना रही थी. महिला वकील ने ही उसे वीडियो बनाने, जजमेंट से जुड़े दस्तावेजों के फोटो खींचने और सुनवाई से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करने को कहा था. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं महिला के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. पकड़ी गई महिला सोनू मंसूरी है और वह वकील की ड्रेस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहुंची थी. उसका कहना था कि यह सारे सबूत इकट्ठा कर पीएफआई को भेजना था. उसे रविवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाएगा.