मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP:आज से मंडियों में गेहूं खरीदी, अच्छी गुणवत्ता का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल - सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खरीद

मध्यप्रदेश की मंडियों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का काम शनिवार 25 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस बार सरकार ने प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए तय किया है. खास बात यह है कि इस कीमत पर अच्छी गुणवत्ता का गेहूं ही खरीदा जाएगा, जबकि शेष गेहूं की कीमतें मंडियों में समर्थन मूल्य से भी कम आंकी जाएंगी.

Wheat purchased in mandis from today
MPआज से मंडियों में गेहूं खरीदी

By

Published : Mar 25, 2023, 10:29 AM IST

इंदौर।कृषि विभाग के मुताबिक किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. किसानों से अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के गेहूं समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा. इसके अलावा मंडियों में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 10 मई तक किया जाएगा. निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे. गौरतलब है कि इंदौर जिले में 97 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं. जिले में इस वर्ष गेहूं बेचने के लिये 34 हजार 200 से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है.

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक खरीद :इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खरीदी केन्द्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं. जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारु ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए इंदौर जिले में व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी. जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी, उनकी तौल शनिवार को की जाएगी. शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान होगा.

स्लॉट बुकिंग करें किसान :किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी. इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी. ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं. स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा. किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी.

Read More: ये खबरें भी पढ़ें...

बैंक खाते में किया जाएगा भुगतान :किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा. स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा. किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी. पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकती है. इधर, कांग्रेस ने गेहूं का समर्थन मूल्य ₹3000 करने की मांग करते हुए मोदी सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने सरकार पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details