इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची मूर्ति का "एकात्मता की प्रतिमा" के रूप में 18 सितंबर को अनावरण करेगी. जनसंपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया कि इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर को आदि शंकराचार्य के प्रवर्तित अद्वैत वेदांत दर्शन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने की परियोजना पर काम जारी है. परियोजना के पहले चरण में नर्मदा नदी के तट पर बसी इस धार्मिक नगरी के मांधाता पर्वत पर "एकात्मता की प्रतिमा" का अनावरण किया जाएगा.
आदि शंकराचार्य 12 वर्ष के बालक के स्वरूप में दिखेंगे:कई धातुओं से बनी यह प्रतिमा 108 फुट ऊंची है जिसमें आदि शंकराचार्य को 12 वर्ष के बालक के स्वरूप में दिखाया गया है. विभाग के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका अनावरण करेंगे. मूर्ति का अनावरण राज्य में विधानसभा चुनावों से करीब दो महीने पहले किया जा रहा है.