मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूजा-अर्चना कर सांसद शंकर लालवानी ने दिखाई काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी - India's third private train

देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस इंदौर से सामान्य यात्रियों को लेकर रवाना हुई. इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने आज काशी महाकाल एक्सप्रेस की विधिवत पूजा कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

Mahakal Express left for proper worship
काशी महाकाल एक्सप्रेस की विधिवत शुरुआत

By

Published : Feb 21, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 1:53 PM IST

इंदौर। देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस इंदौर से सामान्य यात्रियों को लेकर रवाना हुई. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है.

काशी महाकाल एक्सप्रेस की विधिवत शुरुआत

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने आज काशी महाकाल एक्सप्रेस की विधिवत पूजा कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इंदौर के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर ट्रेन की पूजा की गई. पूजा करने के बाद इस ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया, हालांकि यह ट्रेन इससे पहले एक बार इंदौर पहुंच चुकी थी, लेकिन आज से सामान्य यात्रियों के लिए यात्रा शुरू की गई है. यात्रा के पहले फेरे के दौरान करीब 60 प्रतिशत टिकट बुक हो चुके थे. महाशिवरात्रि के मौके पर शुरू की गई इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में भी काफी उत्साह था.

काशी महाकाल एक्सप्रेस की विधिवत शुरुआत

बीते दिनों इंदौर और उज्जैन आए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन की शुरुआत करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही इसे शुरू किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे. यह ट्रेन वर्तमान में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जा रही है. ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details