इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल पूरे होने और मोदी 2.0 के दो साल पूरे होने के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी 'सेवा ही संगठन' के माध्यम से कई महत्वूपर्ण सेवा कार्य कर रहे हैं. सांसद लालवानी ने इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम किया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. इसके अलावा सांसद सेवा संकल्प के माध्यम से शंकर लालवानी ने कोविड में माता-पिता को खो चुके बच्चों को नि:शुल्क एजुकेशन देने का बीड़ा उठाया है. साथ ही जरूरतमंदों को राशन बांटने, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने समेत कई महत्वपूर्ण सेवा के काम भी सांसद लालवानी कर रहे हैं.
मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर लगाया रक्तदान कैंप
मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भाजपा संगठन साल भर विभिन्न सेवा के प्रकल्प चलाता है. प्रधानमंत्री के सात साल पूर्ण होने पर भी 'सेवा ही संगठन' मूलमंत्र के माध्यम से देशभर में सेवा कार्यों का विशेष अभियान चल रहा है, जिसके तहत इंदौर में रक्तदान का आयोजन किया गया है. सांसद शंकर लालवानी के कोविड के कठिन समय में केंद्र सरकार द्वारा किए प्रयासों को जनता और मीडिया के साथ साझा किया. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इस साल के आखिर तक देश में वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा.
स्वच्छ भारत अभियान से इंदौर हुआ स्वच्छ
सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के कारण ही इंदौर देश में सबसे स्वच्छ शहर है. इसी अभियान के कारण देश में गरीब के यहां शौचालय बने हैं, जिससे कोविड के दौरान घर में रहना संभव हो पाया है. सांसद लालवानी ने 'हर घर में नल और हर नल में जल' जैसी महत्वकांक्षी योजना का भी जिक्र किया और कहा कि आमजन के स्वास्थ्य में सुधार के लिए इससे बड़ा कोई कदम नहीं हो सकता. इस एक योजना से दूषित पानी से होने वाली बीमारी से बचाव हो सकेगा और माताओं-बहनों को दूर से पानी नहीं लाना पड़ेगा.