इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने कंगना रनौत से अहिल्याबाई होलकर पर फिल्म बनाने की मांग की है. शंकर लालवानी का कहना है कि उनके पास शहर के कुछ युवा आए थे और उन्होंने इस तरह की फिल्म कंगना रनौत से बनवाने की मांग की है. साथ ही कहा कि इस फिल्म में अहिल्याबाई की भूमिका कंगना खुद अदा करें.
इंदौर सांसद की कंगना रनौत से अपील, अहिल्याबाई होल्कर पर बनाएं फिल्म - कंगना रनौत
कंगना रनौत ने बीते दिन अयोध्या और कश्मीर पर फिल्म बनाए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कंगना रनौत को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अहिल्याबाई होल्कर पर फिल्म बनाने की अपील की गई है.
![इंदौर सांसद की कंगना रनौत से अपील, अहिल्याबाई होल्कर पर बनाएं फिल्म MP Shankar Lalwani demanded that Kangana make a film on Ahilya Bai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8757670-678-8757670-1599761780211.jpg)
सांसद लालवानी ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उससे लगता है कि अब इंदौर में फिल्म सिटी बनना चाहिए, क्योंकि यहां का वातावरण और सामाजिक समरसता काफी अच्छी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्रवाई मुंबई में हुई है वो पूरी तरह से गलत है, किसी को टारगेट करके इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं का सम्मान है, ऐसे में ये घटना काफी निराशाजनक है.
इससे पहले भी देवी अहिल्या के नाम का एक फिल्म में दुरुपयोग किए जाने पर इंदौर से ही विरोध की शुरुआत हुई थी.