मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में देखने को मिला अनूठा नजारा, CM का पोज़ और सांसद शंकर लालवानी बने फोटोग्राफर - सीएम शिवराज

बुधवार को सांसद शंकर लालवानी फोटोग्राफर बने नजर आए. उन्होंने सीएम शिवराज की कई तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Jan 6, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:49 AM IST

इंदौर। शहर में फ्लाईओवर ब्रिज के लोकार्पण समारोह के बाद एक अनूठा नजारा देखने को मिला जब इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो लेते नजर आए. इस नये ब्रिज पर सांसद हाथ में मोबाइल पकड़े फोटो ले रहे थे तो सीएम ने ब्रिज पर फोटो के लिए पोज दे रहे थे.

सीएम की तस्वीर लेते सांसद

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही पीपल्याहाना फ्लाईओवर का लोकार्पण कर निकले तो ब्रिज के ऊपर जाकर उनका काफिला रुक गया और मुख्यमंत्री फ्लाईओवर के निरीक्षण के लिए नीचे उतर गए. इसके बाद शंकर लालवानी नीचे उतरकर मुख्यमंत्री की तस्वीरें खींचने लगे.

सीएम शिवराज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सांसद और सीएम की तस्वीरेंसोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और सांसद शंकर लालवानी की तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री ब्रिज के ऊपर खड़े होकर निरीक्षण कर रहे हैं तो सांसद शंकर लालवानी उनके फोटो लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब मुख्यमंत्री ब्रिज के बीचों बीच जाकर खड़े हो गए और सांसद शंकर लालवानी ने उनकी तस्वीरें ली. अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.शंकर लालवानी को 'फ्लाईओवर मैन' का नाम दियासांसद लालवानी ने 5 नए फ्लाईओवर की मांग रखी थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही सहमति जताई. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद शंकर लालवानी को फ्लाईओवर मैन का नया नाम दिया. शंकर लालवानी ने माणिक बाग, सुपर कॉरिडोर, पीपल्याहाना चौराहा समेत कई फ्लाईओवर बनवाए हैं. सांसद ने मुख्यमंत्री के सामने रेडिसन चौराहा, विजय नगर, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआं के पास आईटी चौराहे पर 5 नए फ्लाईओवर की मांग रखी. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृत कर दिया.
Last Updated : Jan 7, 2021, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details