मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mhow Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: महू से भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर 2500 वोटों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी की हालत खस्ता - महू विधानसभा क्षेत्र

LIVE Mhow, Madhya Pradesh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: इंदौर जिले की डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उषा सिंह ठाकुर करीब 2500 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 10000 वोट मिले हैं.

MP Seat Scan Dr Ambedkar Nagar Mhow
डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 11:35 AM IST

Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. बात की जाए इंदौर की महू सीट की तो यहां से भाजपा प्रत्याशी उषा सिंह ठाकुर आगे चल रही हैं. कांग्रेस ने यहां से राम किशोर शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. उषा सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

इंदौर। डॉ. अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट इंदौर जिले की प्रमुख विधानसभा है, जो आर्मी कंटेनमेंट बोर्ड के अलावा जिले की ग्रामीण आबादी के समावेश से अस्तित्व में आई है. यहां से 2018 के चुनाव में राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर चुनाव जीती थी, इस बार भी पार्टी ने उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में फिर मौका दिया है. हालांकि कांग्रेस ने इस बार पुराने प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार के स्थान पर रामकिशोर शुक्ला को मौका दिया है, जिसके कारण कांग्रेस खेमे को कहीं ना कहीं भीतर घाट का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण यहां अंतर सिंह दरबार निर्दलीय मैदान में है. माना जा रहा है कि अंतर सिंह दरबार की दावेदारी के कारण इस बार फिर उषा ठाकुर की राह आसान हो सकती है.

साल 2018 का रिजल्ट

डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट के सियासी समीकरण:डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट से 2018 में भाजपा की उषा ठाकुर को 97,009 वोट मिले थे, जबकि अंतर सिंह दरबार को 89,852 वोट ही मिल पाए थे. उस दौरान अंतर सिंह दरबार 7,157 वोटों से चुनाव हार गए थे. वहीं 2013 में यहां अंतर सिंह दरबार को भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने 12,216 वोटों से हराया था. उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय को 89,848 वोट मिले थे, जबकि अंतर सिंह दरबार को 77,632 वोट ही मिल पाए थे. इसके अलावा 2008 के चुनाव में भी कैलाश विजयवर्गीय और अंतर सिंह दरबार के बीच ही मुकाबला था, जिसमें कैलाश विजयवर्गी को 67,192 वोट मिले थे, जबकि अंतर सिंह दरबार को 57,401 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था.

महू के मतदाता

डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट की समस्याएं: कहा जा रहा है कि उषा ठाकुर का भी क्षेत्र में विकास नहीं होने एवं कार्य नहीं हो पाने के अलावा विधायक की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता नहीं होने जैसी समस्याओं के कारण विरोध की स्थिति है. हालांकि उषा ठाकुर का मानना है कि उन्होंने महू विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य कराए हैं और कहीं भी विरोध अथवा नाराजगी जैसी स्थिति नहीं है. ये बात अलग है कि बीते दिनों उन्हें अपनी ही विधानसभा के कार्यक्रम में मतदाताओं द्वारा नाराजगी जताई जाने के कारण सड़क के मुहूर्त का कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा था.

महू सीट का रिपोर्ट कार्ड

ग्रामीण इलाके में ज्यादा है समस्याएं:महू में सामान्य तौर पर आर्मी कंटेंटमेंट एरिया के अलावा ग्रामीण क्षेत्र है. शहरी इलाके में आर्मी द्वारा विकास कार्यों को लेकर हस्तक्षेप होने के कारण विकास कार्यों की स्थिति यथावत है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी जन समस्याओं को लेकर लोगों की नाराजगी रहती है. हालांकि उषा ठाकुर का कहना है कि उनके द्वारा क्षेत्र में पहले से ही सड़कों का निर्माण एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, इसलिए विरोध जैसी स्थिति फिलहाल नहीं है. इसके अलावा क्षेत्र में अपराध और नशाखोरी जैसी समस्याएं हैं, वहीं किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिलने जैसी समस्याएं भी लगातार सामने आती हैं.

डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट के मतदाता: डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट में 2,41,720 मतदाता थे, इसमें से 1,26,035 पुरुष, 1,18,682 महिला और 3 अन्य मतदाता थे, जिनमें से 2018 में 1,94,869 लोगों ने मतदान किया था.

कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें...

डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट के चुनावी हाल:2008 और 2013 में यहां से कैलाश विजयवर्गीय प्रत्याशी थे, हालांकि भाजपा ने इस बार उन्हें इंदौर की एक नंबर विधानसभा उतारा है, जबकि इंदौर की एक नंबर विधानसभा में ही रहने वाली उषा ठाकुर को एक बार फिर महू से ही चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. ऐसे में देखना होगा कि उषा ठाकुर इस बार कांग्रेस की भीतर घात का कितना लाभ उठा पाती हैं.

कांग्रेस के स्तर पर माना जा रहा था कि उषा ठाकुर के विरोध के कारण इस बार कांग्रेस के यहां से बड़ी बाजी मार सकती है, लेकिन कांग्रेस के ही अंतर सिंह दरबार ने यहां निर्दलीय रूप से मैदान में उतरकर त्रिकोणी संघर्ष की स्थिति बना दी है. हालांकि कांग्रेस ने अंतर सिंह दरबार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, लेकिन फिर भी मैदान में डटे होने के कारण कहीं ना कहीं दरबार को लेकर कांग्रेस को नुकसान की आशंका है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details