मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP River Ambulance: नर्मदा की लहरों पर दौड़तीनदी एंबुलेंस, जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का संघर्ष - जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का संघर्ष

मध्यप्रदेश में आज भी कई ऐसे दुर्गम इलाके हैं जहां इमरजेंसी में मेडिकल सर्विसेज मिलना किसी सपने से कम नहीं है, लेकिन पहली बार इस सपने को साकार किया है आईआरसीटीसी और नर्मदा समग्र ने. इनके संयुक्त प्रयासों से अब अलीराजपुर जिले के सोंडवा स्थित नर्मदा विस्थापित क्षेत्र में नदी एंबुलेंस के जरिए जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही हैं

MP River Ambulance
नर्मदा की लहरों पर दौड़ती है नदी एंबुलेंस

By

Published : Mar 25, 2023, 7:38 AM IST

इंदौर।नर्मदा नदी पर एंबुलेंस की सुविधा आईआरसीटीसी व नर्मदा समग्र ने 18 मार्च से शुरू की है. इसके पूर्व 2011 में मंडला जिले के बरगी जलाशय क्षेत्र में ऐसी ही एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई थी, जो अब आधुनिक रूप में अलीराजपुर के सोंडवा में चलाई जा रही है. स्थापना के बाद से नदी एंबुलेंस द्वारा नर्मदा नदी के तटवर्ती ग्रामों में 75 हजार से अधिक लोगों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई गई हैं. नदी एंबुलेंस में स्वास्थ्य कर्मी अथवा चिकित्सक एक समन्वयक के साथ नाव का ऑपरेटर और हेल्पर मौजूद रहता है.

इन सुविधाओं से लैस है नदी एंबुलेंस :नदी एंबुलेंस को एमआरपी कटमरेन नाव पर तैयार किया गया है, जो आधुनिक उपकरणों से लैस है. नदी एंबुलेंस में सौर ऊर्जा संचालित बैटरी से रोशनी होती है. इसके अलावा इसमें 40 एचपी का पेट्रोल फोर स्ट्रोक इंजन आदि तकनीकी सुविधाएं भी हैं. मरीजों के लिए एंबुलेंस में शौचालय भी मौजूद है. इसके अलावा लाइफ जैकेट और अन्य सुरक्षा साधन एंबुलेंस में मौजूद हैं. इसके अलावा एंबुलेंस में हॉस्पिटल बेड के अलावा स्टेचर अलमारी आपात स्थिति के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद है. इसमें एक बार में करीब 20 लोग सवार हो सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें..

ऐसे अस्तित्व में आई नदी एंबुलेंस :दरअसल, नर्मदा समग्र के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वर्गीय अनिल माधव दवे ने 2007 में नर्मदा नदी की राफ्ट से जल यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उन्हें ध्यान आया कि नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्र में अभी भी ऐसे लोग रहते हैं, जो बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं. इसके बाद अनिल माधव दवे के प्रयासों से ही 2011 में मंडला जिले के बरगी जला से क्षेत्र में नदी एंबुलेंस का शुभारंभ हुआ. इसके बाद 2013 में सरदार सरोवर जलाशय में भी इसका परिचालन शुरू हो सका था, जिसका संचालन एक मल्टीनैशनल कंपनी मर्क के सहयोग से सीएसआर फंड के जरिए किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details