इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने 2024 में होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग ने अलग-अलग विभागों में खाली पदों का श्रेणीवार विज्ञापन जारी कर दिया है.विज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आयोग द्वारा परीक्षा की प्रक्रिया कोर्ट के निर्देश के आधार पर की जाएगी.
परीक्षा कार्यक्रम जारी: आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी इसके लिए 19 जनवरी से आवेदन भर सकेंगे. 18 फरवरी तक आवेदन करने की अंतिम तारीख होगी. वहीं 20 अप्रैल को अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और 28 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा होगी.