इंदौर।मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है. इसी की वजह से पार्टी के प्रमुख नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ आपत्तिजनक और अनर्गल जानकारी सोशल मीडिया पर प्रेषित की जा रही थी. उस को लेकर कांग्रेस नेताओं ने इंदौर पुलिस को शिकायत की है, तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. इसी कड़ी में दोनों ही दल प्रमुख नेताओं के खिलाफ भ्रामक और अनर्गल प्रचार प्रसार करने में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी कुछ आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जारी कर दिए गए. जब इस मामले की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगी तो उन्होंने इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित कई जगहों पर पुलिस को इस घटना की शिकायत की.