इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शावेज बैग के घर पर पुलिस ने देर रात दबिश दी, लेकिन दबिश के दौरान शावेज बैग के घर में मौजूद कुत्तों ने पुलिस को देखकर उन पर हमला करने की कोशिश की. कुत्तों को आगे कर शावेज पीछे के रास्ते से भागने का प्रयास भी कर रहा था जिसके कारण शावेज अपने घर की पहली मंजिल से पास में मौजूद एक घर पर कूद गया, जिसके कारण उसके पैर में चोट भी आई. पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए आरोपी शावेज को गिरफ्तार किया है. दबिश के दौरान पुलिस ने शावेज के घर से एक अवैध पिस्टल, देशी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस जब्त किया है.
बदमाश के परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड: बैग परिवार का इंदौर में काफी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, उसके पिता अख्तर बैग इंदौर के बड़े बदमाश थे लेकिन सन 1990 में जब इंदौर में दंगा हुआ तो तत्कालीन एसपी धस्माना पर बैग परिवार ने हमला किया लेकिन इसी दौरान उन्हें बचाने के चलते एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने बैग परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था. इंदौर में असामाजिक तत्वों के माध्यम से शहर की फिजा बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे थे.