इंदौर। पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में कांग्रेस की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई और राज्य सरकार की ओर से यह तर्क दिए गए कि मध्यप्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पहले से ही एक जांच टीम गठित कर दी है और उस टीम द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार के अधिवक्ता की ओर से विभिन्न तरह के और भी तर्क दिए गए थे. उन्हीं तर्कों पर सहमत होकर कोर्ट ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जो याचिका लगाई थी उसे खारिज कर दिया है.
जांच कमेटी कर रही मामले की जांच:पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले दिनों इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश के छात्रों ने अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन जताया. साथ ही जिस तरह से पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ उसकी आशंका के चलते छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर आक्रोश व्यक्त किया था. प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एक याचिका इंदौर हाई कोर्ट में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु परमार के द्वारा लगाई गई थी.