मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Operation Prahar: इंदौर नारकोटिक्स विभाग की गिरफ्त में ड्रग्स के 2 सौदागर, जब्त की नशे की गोलियां - मुखबिर की सूचना पर इबादत खान को पकड़ा

मध्यप्रदेश में इस समय नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चल रहा है. जिसमें पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक पूर्ण रूप से सक्रिय है. इसी अभियान के तहत इंदौर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को नारकोटिक विभाग ने पकड़ा है. उनके पास से विभाग ने भारी मात्रा में नशे की गोलियां जब्त की हैं.

large amount of drugs seized
इंदौर नारकोटिक्स विभाग की गिरफ्त में नशे के 2 सौदागर

By

Published : Jan 17, 2023, 9:21 PM IST

इंदौर नारकोटिक्स विभाग की गिरफ्त में नशे के 2 सौदागर

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में नारकोटिक विभाग द्वारा दो व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में अल्फाजोलाम नशीली दवाइयां जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

मुखबिर की सूचना पर इबादत खान को पकड़ाः दरअसल इंदौर के नारकोटिक विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के मध्य सपना संगीता रोड पर एक युवक थैली में 370 अल्फाजोलम कि टेबलेट लेकर किसी को बेचने के लिए खड़ा हुआ है.सूचना के आधार पर नारकोटिक विभाग द्वारा घेराबंदी करते हुए इबादत खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 370 अल्फाजोलम टेबलेट जब्त की गईं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह टेबलेट हरदा के रहने वाले राजकुमार नामक व्यक्ति से लेकर आया है. जिस पर से पुलिस ने हरदा में भी दबिश देते हुए राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब दोनों ही आरोपियों से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है. यह नशीली टेबलेट काे वह किस को बेचने आए थे और इतनी बड़ी मात्रा में टेबलेट उन्हें कौन सप्लाई करता है ताकि इस नशीली दवाई की चेन को तोड़ा जा सके.

क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया इनामी तस्कर, एमडी ड्रग्स मामले में चल रहा था फरार

नशे के कारण हुई हैं जुर्म की कई वारदातेंः गौरतरब है कि पिछले दिनों इन्हीं नशीली दवाओं के प्रयोग के कारण युवाओं द्वारा कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था. जिसमें हत्या लूटपाट जैसी बड़ी वारदातें शामिल हैं. इन्हीं वारदातों को रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नारकोटिक विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भी इस अभियान में लगातार जुटी हुई है. उसने भी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं.

क्राइम ब्रांच भी है ऑपरेशन प्रहार में सक्रियः जानकारी के अनुसार इंदौर की क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले दिनों जराउद्दीन नाम के एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई थी. जिसकी कीमत बाजार में लगभाग 5 लाख रुपए आकी गई थी. पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि वह ड्रग्स पैडलिंग के लिए बच्चों के गैंग का सहारा लेता था. वह उन्हीं बच्चों को इस काम में शामिल करता था जो खुद भी नशे के लती होते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details