मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News रात्रि के दौरान बेडरूम में कपल के निजी पलों का वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार - Indore Crime News

इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में महिलाओं से संबंधित आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहली घटना के अनुसार एक युवक पति-पत्नी के बेडरूम का वीडियो बना रहा था. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी घटना के अनुसार छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. Youth arrested Indore, Make video of couple, Video private moments, Video bedroom during night, youth attacked knife

making video couple private moments
वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 4:01 PM IST

इंदौर।इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी एक दंपती के निजी पलों का वीडियो बना रहा था. आरोपी ने पूर्व में भी पीड़ित परिवार की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी का नाम सोनू है. महिला की रिपोर्ट के अनुसार वह रात को पति के साथ कमरे में थी. इसी दौरान आरोपी सोनू उसके कमरे के वेंटिलेशन से उनके निजी पलों के वीडियो बना रहा था. उसे ताकझांक कर देखने का विरोध किया तो आरोपी धमकाने लगा.

आरोपी ने महिला को धमकी दी :आरोपी ने धमकी दी कि पिछली बार भी उसने छेड़छाड़ की थी. तब भी उसका कुछ नहीं बिगड़ा था. तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवां ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं. दूसरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक एक छात्र की शिकायत पर उसके सीनियर और अन्य के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Indore Crime ट्यूशन टीचर के पति ने खींचे महिला के आपत्तिजनक फोटो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले हजारों रुपये

युवती पर गंदे कमेंट किए :फरियादी की साथी युवती पर आरोपी ने गलत कमेंट किया था. इस पर विरोध करने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपी अमन और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फरियादी सत्यजीत ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की पर आरोपी अमन ने गंदे कमेंट किए थे. उसने विरोध किया तो आरोपी अमन और उसके साथी विवाद करने लग गए. इस दौरान उन्होंने हमला कर दिया. Youth arrested Indore, Make video of couple, Video private moments, Video bedroom during night, youth attacked knife

Last Updated : Sep 7, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details