इंदौर।इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी एक दंपती के निजी पलों का वीडियो बना रहा था. आरोपी ने पूर्व में भी पीड़ित परिवार की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी का नाम सोनू है. महिला की रिपोर्ट के अनुसार वह रात को पति के साथ कमरे में थी. इसी दौरान आरोपी सोनू उसके कमरे के वेंटिलेशन से उनके निजी पलों के वीडियो बना रहा था. उसे ताकझांक कर देखने का विरोध किया तो आरोपी धमकाने लगा.
आरोपी ने महिला को धमकी दी :आरोपी ने धमकी दी कि पिछली बार भी उसने छेड़छाड़ की थी. तब भी उसका कुछ नहीं बिगड़ा था. तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवां ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं. दूसरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक एक छात्र की शिकायत पर उसके सीनियर और अन्य के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज किया गया है.