इंदौर।इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले साढ़े 8 साल के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे से लोगों में शोक की लहर फैल गई. यह बालक मंगलवार से अपने घर से लापता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
कल से गायब था घर से :आईडीए की मल्टी में रहने वाला साढ़े आठ साल का बच्चा अपने घर से लापता हो गया था. परिजन ने आसपास तलाशा लेकिन वह नहीं मिला. बुधवार सुबह मल्टी के पास ही गड्ढे में एक बच्चे का शव होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाला तो बच्चे की शिनाख्त बादल के रूप में हुई.