इंदौर।मारपीट व तोड़फोड़ की घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी की है. सिंधी कॉलोनी में एक किराना दुकान में बदमाशों ने हंगामा मचाया. घटना की जानकारी दुकान संचालक ने जूनी इंदौर थाने को दी. पुलिस ने चार आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. जूनी इंदौर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर का कहना है कि दुकान संचालक ने बताया कि क्षेत्र में ही मौजूद 5 से 7 बदमाश आए दिन अवैध वसूली करते हैं और धमकाते हैं.
Indore Crime इंदौर में व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़, हमलावर CCTV में कैद - हमलावर सीसीटीवी में कैद
इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार रात में हंगामा करते हुए एक दुकान में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने दुकान संचालक और उनके परिचित के साथ मारपीट भी की. हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Indore todfod shop, CCTV catch attacker, Threatening shopkeepers
दुकानदारों को धमकातें हैं :ये सारे बदमाश दुकान पर आए और धमकाते हुए पैसों की मांग करने लगे. जब दुकान संचालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की गई. तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से निकलने लगे तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार व्यापारियों से वसूली के चलते बदमाशों ऐसी वारदात की जा रही हैं. Indore todfod shop, CCTV catch attacker, Threatening shopkeepers