इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में किए गए खास इंतजाम,अब इन्हें नहीं लगेगी ठंड... - कमला नेहरू म्यूजियम में खास इंतजाम
Animals and birds feeling cold: मौसम में बदलाव के बाद ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. इंसानों के साथ अब जानवरों को भी ठंड लगने लगी है.इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों और पशु-पक्षियों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.कैसे हैं ये इंतजाम देखिए.
इंदौर।मौसम में बदलाव के बाद ठंड ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते दिनों हुई बारिश के बाद पारे में लगातार गिरावट आई है. ठंड को देखते हुए इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों को ठंड से बचाने की खास व्यवस्था की गई है.
किसके लिए खास तैयारी:मावठे की बारिश के साथ ही दिन और रात में सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. जिससे तापमान में गिरावट आई है. बड़े जानवरों पर तो ठंड का असर ज्यादा नहीं होता लेकिन सांप और रेंगने वाले जीवों, बिल्ली पॉकेट मंकी और पक्षियों पर ठंड का असर जल्दी होता है. ऐसे में चिड़ियाघर में वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए खास तैयारी की गई है.
किसके लिए क्या इंतजाम:चिड़ियाघर में खासतौर से रेप्टाइल को लेकर इंतजाम किये गए हैं.सांपों के बाड़े में कंबल रखे गए हैं साथ ही वुडन बॉक्स और गर्माहट देने के लिए बल्ब लगाए गए हैं. पक्षियों के पिंजरों के बाहर जालीनुमा कनात लगाई गई है ताकि बर्फीली हवाएं सीधे पक्षियों तक ना पहुंचे. इसके अलावा हीटर भी लगाए गए हैं. हिरण, बारहसिंघा और दूसरे जानवरों के लिए अतिरिक्त घास और वुडन बॉक्स रखे गए हैं.
जानवरों के खाने में कुछ बदलाव: जू प्रबंधन ने कुछ वन्य प्राणियों के खाने में कुछ बदलाव किए गए हैं. प्राणी संग्रहालय प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि ठंड में बडे़ जानवरों की डाइट बढ़ जाती है ऐसे में उसके इंतजाम किए गए हैं. मोती नाम के हाथी के भोजन में गुड़ की मात्रा बढ़ाई गई है. वन्यजीवों के पिंजरों ओर बाड़ों में वुडन बॉक्स, घास, कंबल, जाली बिछाई गई है वहीं तापमान कंट्रोल करने के लिए कई वन्य जीवों के पिंजरों में छोटे बल्ब से लेकर हेलोजन लाइट तक के इंतजाम किये गए हैं.