इंदौर।इंदौर से उज्जैन के लिए अब तक बस सर्विस थी, लेकिन एक ही बस से इंदौर समेत उज्जैन और ओंकारेश्वर तीर्थ तक पहुंचने के लिए सुविधायुक्त कोई परिवहन साधन नहीं था. लिहाजा शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस द्वारा दो बसों के जरिए यह सेवा शुरू की गई है. ये लग्जरी बस इंदौर के एआईसीटीएल ऑफिस से महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच चलेगी.
Indore Bus service Jyotirling इंदौर से दोनों ज्योतिर्लिंग उज्जैन व ओंकारेश्वर के लिए सीधी बस सेवा शुरू - अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस
इंदौर से महाकाल की नगरी उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए अब सीधी बस सेवा उपलब्ध हो गई है. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस AICTL द्वारा यह बस सेवा शुरू की गई है. इसका शुभारंभ विधिविधान से किया गया. अभी तक इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी. Bus service Indore to Ujjain, Bus service Indore to Omkareshwar, Direct bus for Jyotirling, AICTL Bus service
![Indore Bus service Jyotirling इंदौर से दोनों ज्योतिर्लिंग उज्जैन व ओंकारेश्वर के लिए सीधी बस सेवा शुरू Indore Bus service Jyotirling](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16325656-thumbnail-3x2-in-aspera.jpg)
उज्जैन व ओंकारेश्वर के लिए सीधी बस सेवा शुरू
लगातार हो रही थी मांग :गौरतलब है दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच कोई बस सेवा नहीं होने के कारण तीर्थयात्री परेशान होते थे. इस रूट पर दोनों तीर्थ तक सीधे पहुंचने के लिए यात्रियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. लिहाजा एआईसीटीएल ने शहर के तीर्थ यात्रियों को यह सौगात दी है. इन बसों का लाभ भोपाल अथवा अन्य इलाकों से इंदौर पहुंचने वाले श्रद्धालु भी ले सकेंगे, जो इंदौर से सीधे इस बस के जरिए उज्जैन और उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर के मंदिर तक सुविधा पूर्ण तरीके से पहुंच सकेंगे.
Last Updated : Sep 9, 2022, 3:53 PM IST