इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों अमेरिकी लोगों को ठगने वाले एक कॉल सेंटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस मामले में जांच जारी है. इसी कड़ी में डॉलर को रुपए में कन्वर्ट करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
एक साल पहले पकड़ा कॉल सेंटर :इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक 1 साल पहले स्कीम नंबर 94 एक बिल्डिंग में इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा मारा गया था. टीम ने इस गिरोह के आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा था. इन लोगों ने अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों की ठगी की थी. इसके बाद अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई की टीम भी इंदौर आई थी और पुलिस को कुछ सबूत सौंपे थे. इस मामले में फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपी हर्ष भावसार को 2 दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है.