इंदौर।जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक 3 साल के बच्चे की जलने के कारण 20 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है बच्चा दीपावली का त्यौहार मनाने अपने नाना के घर आया था. यहां खेलते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई.
कचरे में लगी आग के चपेट में आया बच्चा:मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र का है. लसूडिया थाना क्षेत्र में 3 साल का बच्चा सार्थक अपने नाना के घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान बच्चों के छोटे नाना ने घर में मौजूद पटाखे के बारूद के अवशेष को कचरे के ढेर के साथ जला दिया. इसी दौरान 3 साल का बच्चा सार्थक जिस कचरे को छोटे नाना ने जलाया था, उसके पास पहुंच गया और अचानक उस कचरे में बारूद में आग लग गई और बड़ा धमाका हुआ. जिसके कारण सार्थक उसकी चपेट में आ गया. इस दौरान जब परिजनों ने बच्चों को चपेट में आता हुआ देखा, तो तुरंत उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे.