ग्वालियर। चुनावी जनसम्पर्क के दौरान प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक अजीब बयान सामने आया है. मंत्री इमरती देवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इमरती देवी ने सीएम और सिंधिया से शिकायती लहजे में गुजारिश की हैं. जनसम्पर्क के दौरान इमरती देवी ने कहा कि मैंने उनसे कहा था, महाराज साहब और मुख्यमंत्री जी एक बात सुन लो, झूठे नारियल मत फोड़ो, इमरती देवी झूठ पसंद नहीं करती, जो भी नारियल फोड़ो वो सच्चा फोड़ना, जो भी प्लेट (शिलान्यास पट्टिका) बने सच्ची प्लेट बने.
सुन लो महाराज-शिवराज सच्चे नारियल फोड़ना क्योंकि इमरती को झूठ पसंद नहीं!
ग्वालियर की डबरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सीएम और सिंधिया को शिकायती लहजे में नसीहत दे रही हैं.
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी
इसके आगे मंत्री ने कहा कि सीएम ने जो भी भूमिपूजन किए उनके काम शुरू हो गए, बांध, अस्पताल, सड़क सब बन रहे हैं. मंत्री इमरती के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है और वो लगातार जनसंपर्क के बीच में जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के भाषण देने में लगी हुई हैं.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं सिंधिया समर्थक इमरती देवी शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. वहीं उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उन्हें ग्वालियर की डबरा सीट से अपना प्रत्याशी चुना है.
Last Updated : Oct 9, 2020, 1:50 PM IST