इंदौर।मेट्रो के कोच पहुंचने के बाद गांधीनगर डिपो पर सांसद शंकर लालवानी ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया. दरअसल, शिवराज सरकार की कोशिश है कि सितंबर माह में मेट्रो की निर्धारित डेट लाइन के चलते एक चिह्नित क्षेत्र में मेट्रो का डेमो दिया जाए. इंदौर और भोपाल मेट्रो को लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के मद्देनजर इंदौर में 10 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का डेमो की घोषणा की गई है. इंदौर मेट्रो के तीन कोच फिलहाल आ गए हैं. कोशिश की जा रही है कि गांधीनगर से लेकर होटल रेडिसन तक करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में मेट्रो के कुछ कोच का डेमो दिया जाए. MP Metro Project
2 हजार कर्मचारी जुटे काम में :मेट्रो का शेष कार्य आगामी वर्षों में ही संभव हो सकेगा. हाल ही में इसे लेकर मेट्रो ट्रेन कंपनी के एमडी मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की साइट का दौरा किया था. उस दौरान भी मेट्रो का ट्रायल रन 15 सितंबर तक करने की तैयारी की गई थी. यही वजह है कि इंदौर में निर्धारित क्षेत्र में करीब 2 हजार कर्मचारियों द्वारा तीन शिफ्ट में मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हालांकि करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र में पटरी बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है, जिन पर आज पहुंचे तीन नए कोच को अब शिफ्ट किया जाएगा. MP Metro coaches arrived