इंदौर।शहर के मध्य क्षेत्र के अलावा सुपर कॉरिडोर, बायपास, रिंग रोड के घर, परिसरों को मिलाकर करीब 4300 स्थानों पर पैनल्स से बिजली तैयार हो रही है. लोगों को भारी-भरकम बिजली बिलों से छुटकारा मिल पा रहा है. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मुताबिक पिछले दो माह में नेट मीटर के माध्यम से बिजली तैयार करने वाले परिसरों की संख्या बढ़कर 6725 हो गई है. वर्तमान में उच्च दाब और निम्न दाब दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ता इस ओर सतत जुड़ते जा रहे हैं.
घटने लगा बिजली बिल :पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4300 स्थानों पर छत, परिसरों, औद्य़ोगिक इकाइयों के परिसरों में सोलर पैनल्स लगाकर बिजली तैयार की जा रही है. इस बिजली को लाइनों में भेजा जाने से उपभोक्ता को मात्र अंतर राशि का बिल प्रदान किया जाता है. इस तरह कंपनी क्षेत्र में हजारों उपभोक्ताओं की ग्रीन एनर्जी में रुचि बढ़ने से आर्थिक रूप से भी बचत हो रही है.