मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शव की शिनाख्त इंदौर पुलिस के लिए बनी पहेली, झाड़ियों से मिली युवती की अधजली लाश - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज

Indore Crime News: इंदौर में झाड़ियों से एक युवती की लाश मिली है. शव का ऊपरी हिस्सा जला हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

Indore Crime News
इंदौर पुलिस

By

Published : Nov 29, 2021, 11:00 PM IST

इंदौर। Indore Crime News: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती की जली हुई लाश मिली है. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम करने के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस शव पर मौजूद कपड़ों के सहारे शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

इंदौर पुलिस

अधजले शव की शिनाख्त मुश्किल

इंदौर के खजराना थाना (Khajrana police station of Indore) क्षेत्र में एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके सनसनी फेल गई है. बताया जा रहा है कि गला घोंटकर युवती की हत्या की गई है, वहीं कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जला हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि युवती को गला घोंटकर मारा गया, इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाने की कोशिश की गई. युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. फिलहाल शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले में अवैध संबंध और रेप के एंगल से भी जांच कर रही है. लेकिन अभी शव की पहचान करना ही एक पहली बनी हुई है.

Corona Omicron Variant ने बढ़ाई टेंशन! अलर्ट मोड पर एमपी सरकार, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

झाड़ियों से मिला था शव
दरअसल इंदौर के खजराना थाना पुलिस को बाइपास के नजदीक शहीद पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में युवती की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवती की बॉडी का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था, वही गले पर दुपट्‌टा लिपटा था. मौके पर FSL टीम ने भी जांच की है. पुलिस अब आसपास के थानों में गुमशुदगी को लेकर दर्ज शिकायतों की भी जांच कर रही है. साथ ही घटनास्थल ओर उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details