इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों के मद्देनजर अब लाडली बहना सेना तैयार की जा रही है. महू विधानसभा की 78 पंचायतों में 21-21 युवतियों की टोलियां गठित की जाएंगी. जो क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग के तहत काम करती नजर आएंगी. महू की विधायक व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र महू से इसकी शुरुआत हो रही है. उषा ठाकुर के मुताबिक लाडली बहना सेना की सदस्यों के नाम पता आधार कार्ड मतदाता क्रमांक सहित डिटेल लेकर उन्हें लाडली बहना सेना में शामिल किया जाएगा.
लव जिहाद पर लगेगा नियंत्रण:यह लाडली बहना सेना क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग के तहत काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा बच्चों को संस्कारित करने के साथ वह राज्य सरकार की इकाई योजना का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे. आध्यात्मिक प्रशिक्षण के लिए मंदिरों में साप्ताहिक एवं पाक्षिक रूप से भजन संकीर्तन की जिम्मेदारी भी लाडली बहना सेना की होगी. उन्होंने कहा जिस पंचायत में जितनी भी लाडली बहना पंजीकृत हुई है. उस पंचायत में उतने ही फलदार पेड़ लगाने की जिम्मेदारी भी लाडली बहना सेना को दी गई है. उषा ठाकुर के मुताबिक लाडली बहना सेना की सदस्यों को लाठी, तलवार एवं अन्य अस्त्र-शस्त्र चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया लाडली बहना सेना के सक्रिय होने से लव जिहाद जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी नियंत्रण होगा. वहीं ग्रामीण अंचल में भी समाज जागृत और चैतन्य रहेगा. (Ladli Behna Sena Deal with Love Jihad)