इंदौर। बीते 20 फरवरी को इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल को एक छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया था, आग से झुलसी प्रिंसिपल आखिरकार पांच दिन की जंग लड़ने के बाद जिंदगी से हार गईं. आज सुबह 4 बजे में उन्होंने आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि घटना में प्रिंसिपल का शरीर 80 से 90 प्रतिशत तक झुलस गया था, इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें इंदौर चोइतराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई है.
प्रिंसिपल का 80% शरीर झुलसा, आरोपी 30% घायल:दरअसल सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम पटेल कॉलेज के पूर्व छात्र अपनी फाइनल ईयर में की मार्कशीट को लेकर आए दिन प्रोफेसर और प्राचार्यों को धमकाता था. छात्र अंतिम वर्ष में सभी 5 विषयों में फेल था, जिसकी वजह से वह प्रिंसिपल और अन्य प्रोफेसर को परेशान करता था, 2021 और 2022 के बीच में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा, प्रोफेसर विजय पटेल और प्रोफेसर उमेश भी आरोपी छात्र के खिलाफ अलग-अलग थानों में जाकर 4 बार लिखित शिकायत करवा चुके थे. इसी बीच 20 फरवरी को जब कॉलेज खत्म होने के बाद प्रिंसिपल अपनी गाड़ी में बैठकर घर की ओर जा रही थीं, तभी बीच रास्ते में वे बैलपत्र तोड़ने के लिए उतरीं. इसी दौरान ताक में बैठे आरोपी ने उनके ऊपर बाल्टी भर पेट्रोल फेंका और लाइटर से आग लगा दी. पेट्रोल होने के कारण तुरंत ही आग भड़क गई और देखते ही देखते प्रिंसिपल आगों की लपटों में घिर गयीं. हालांकि आग लगने के बाद प्रिंसपल और आरोपी के बीच झूमा-झटकी भी हुई, जिसमें आरोपी भी 30% जल गया. बाद में आग से झुलसी प्रिंसिपल को 80% जली अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 दिन के इलाज के बाद उन्होंने आज दम तोड़ दिया.