मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई प्रिंसिपल की मौत, छात्र ने दिया था वारदात को अंजाम - बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल की मौत

इंदौर बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई, कुछ दिन पहले प्रिंसिपल को छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 10:34 AM IST

इंदौर। बीते 20 फरवरी को इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल को एक छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया था, आग से झुलसी प्रिंसिपल आखिरकार पांच दिन की जंग लड़ने के बाद जिंदगी से हार गईं. आज सुबह 4 बजे में उन्होंने आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि घटना में प्रिंसिपल का शरीर 80 से 90 प्रतिशत तक झुलस गया था, इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें इंदौर चोइतराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई है.

प्रिंसिपल का 80% शरीर झुलसा, आरोपी 30% घायल:दरअसल सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम पटेल कॉलेज के पूर्व छात्र अपनी फाइनल ईयर में की मार्कशीट को लेकर आए दिन प्रोफेसर और प्राचार्यों को धमकाता था. छात्र अंतिम वर्ष में सभी 5 विषयों में फेल था, जिसकी वजह से वह प्रिंसिपल और अन्य प्रोफेसर को परेशान करता था, 2021 और 2022 के बीच में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा, प्रोफेसर विजय पटेल और प्रोफेसर उमेश भी आरोपी छात्र के खिलाफ अलग-अलग थानों में जाकर 4 बार लिखित शिकायत करवा चुके थे. इसी बीच 20 फरवरी को जब कॉलेज खत्म होने के बाद प्रिंसिपल अपनी गाड़ी में बैठकर घर की ओर जा रही थीं, तभी बीच रास्ते में वे बैलपत्र तोड़ने के लिए उतरीं. इसी दौरान ताक में बैठे आरोपी ने उनके ऊपर बाल्टी भर पेट्रोल फेंका और लाइटर से आग लगा दी. पेट्रोल होने के कारण तुरंत ही आग भड़क गई और देखते ही देखते प्रिंसिपल आगों की लपटों में घिर गयीं. हालांकि आग लगने के बाद प्रिंसपल और आरोपी के बीच झूमा-झटकी भी हुई, जिसमें आरोपी भी 30% जल गया. बाद में आग से झुलसी प्रिंसिपल को 80% जली अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 दिन के इलाज के बाद उन्होंने आज दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:

अब आरोपी पर बढ़ाईं जाएंगी धाराएं:मामले में सिमरोल थाना प्रभारी आरएन भदौरिया का कहना है कि "इलाज के दौरान ही प्राचार्य की मौत हुई है, उन्हें पिछले दिनों छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया था और इस कारण 80% से अधिक जल गईं थीं. उन्हें गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 की धारा में प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन अब प्राचार्य की मौत हो गई है तो इस पूरे मामले में 302 के तहत भी प्रकरण दर्ज करने किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, आरोपी 1 दिन की रिमांड पर पुलिस के पास ही मौजूद है. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. कल कलेक्टर ने आरोपी के ऊपर रासुका की कार्रवाई भी की है."

Last Updated : Feb 25, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details