मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Indore Murder : जुआ बीच में ही छोड़ने के विवाद में हमले से युवक की मौत, चंद घंटे में हत्यारोपी गिरफ्तार - इंदौर में जुआ खेलते समय हत्या

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में जहां दीपावली के दिन पलासिया थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई तो वहीं दूसरे दिन एमआईजी थाना क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी को कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (MP Indore Murder) (Attack dispute in gambling) (Accused murder arrest)

MP Indore Murder
जुआ बीच में ही छोड़ने के विवाद में हमले से युवक की मौत

By

Published : Oct 26, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:43 PM IST

इंदौर।शहर में दीपावली की रात एमआइजी इलाके में युवक अपने साथ ही काम करने वाले लड़कों के साथ जुआ खेल रहा था. मृतक का भाई उसे बुलाने आया तो वह जाने लगा. इससे एक युवक नाराज हो गया और उसने सिर में डंडे से हमला कर दिया. हमले से घायल युवक घर जाकर सो गया लेकिन सुबह उठा नहीं. परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले में बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं मौत की वजह सिर में डंडे से चोट सामने आई है.

जुआ बीच में ही छोड़ने के विवाद में हमले से युवक की मौत

हत्यारोपी साथ में करता था काम :पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक मृतक का नाम मोहन है. वह सर्वहारा नगर का रहने वाला है. वह नेहरू नगर के नजदीक राजेश ऑटो गैरेज पर काम करता था. आरोपी का नाम अंकुश मौर्य है. आरोपी अंकुश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह भी ऑटो गैरेज पर ही काम करता है. दीपावली की रात तक मोहन आरोपी अंकुश अन्य ने शराब पी और छत पर ही जुआ खेलने बैठ गए.

Damoh triple murder Case: महिला को देखने पर हुआ ट्रिपल मर्डर, जानें वारदात से जुड़ी पूरी कहानी

आरोपी से पूचताछ :मृतक मोहन का भाई शुभम उसे बुलाने गया. मोहन अपने भाई की बात मानकर जुआ बीच में छोड़ कर उठा तो अंकुश नाराज हो गया. उसने गुस्से में मोहन पर डंडे से हमला कर दिया. मोहन के सिर में चोट लगी थी. उसका भाई उसे घर ले आया. रात को मोहन घर पर सो गया. सुबह नहीं उठ पाया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जब एमआईजी पुलिस मौके पर पहुंची उसका पोस्टमार्टम करवाया तो वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. (MP Indore Murder) (Attack dispute in gambling) ( Accused murder arrest)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details