इंदौर।शहर में दीपावली की रात एमआइजी इलाके में युवक अपने साथ ही काम करने वाले लड़कों के साथ जुआ खेल रहा था. मृतक का भाई उसे बुलाने आया तो वह जाने लगा. इससे एक युवक नाराज हो गया और उसने सिर में डंडे से हमला कर दिया. हमले से घायल युवक घर जाकर सो गया लेकिन सुबह उठा नहीं. परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले में बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं मौत की वजह सिर में डंडे से चोट सामने आई है.
हत्यारोपी साथ में करता था काम :पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक मृतक का नाम मोहन है. वह सर्वहारा नगर का रहने वाला है. वह नेहरू नगर के नजदीक राजेश ऑटो गैरेज पर काम करता था. आरोपी का नाम अंकुश मौर्य है. आरोपी अंकुश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह भी ऑटो गैरेज पर ही काम करता है. दीपावली की रात तक मोहन आरोपी अंकुश अन्य ने शराब पी और छत पर ही जुआ खेलने बैठ गए.