मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra पर मंत्री गोपाल भार्गव बोले- कांग्रेस समाप्त हो चुकी है, इंजेक्शन लगाने से क्या मुर्दा जिंदा होता है - भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री गोपाल भार्गव बोले

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर कांग्रेस जहां अपार जन समर्थन मिलने के दावे कर रही है. वहीं भाजपा इस यात्रा को मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस को जीवित करने का असफल प्रयास बता रही है. शुक्रवार को इस मामले में राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) ने कहा कांग्रेस अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. राहुल गांधी अपने स्तर पर कितना भी प्रयास कर लें, लेकिन इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं होता. (Minister Gopal Bhargava statement) (Bharat Jodo Yatra) (Congress is over)

Minister Gopal Bhargava statement
भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री गोपाल भार्गव बोले

By

Published : Oct 28, 2022, 3:24 PM IST

इंदौर। प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव शुक्रवार को इंदौर में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के दो दिनी सेमिनार को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भार्गव ने स्वीकार किया कि मध्यप्रदेश में हजारों मौतें खराब सड़कों के कारण हो रही हैं. लेकिन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के अन्य कारण भी हैं. उन्होंने कहा बारिश के बाद मध्य प्रदेश में 26 बड़े ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां दुर्घटनाएं हो रही थीं.

भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री गोपाल भार्गव बोले

MP Minister Gopal Bhargav Action: भोपाल-जबलपुर नेशनल हाइवे मामले में गोपाल भार्गव ने इंजीनियर को किया निलंबित, निर्माण एजेंसी करेगी भरपाई

सड़कों के ब्लैक स्पॉट पर खर्च होंगे 50 करोड़ :मंत्री गोपाल भार्गवन ने कहा कि इस साल इन तमाम ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ₹50 करोड़ की राशि खर्च करने जा रहा है. गोपाल भार्गव ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस के 2 दिन इस समारोह में राज्य सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा नेशनल हाईवे और अन्य एजेंसियां इस बात पर चिंतन कर रही हैं कि मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कैसे नियंत्रित किया जाए. (Minister Gopal Bhargava statement) (Bharat Jodo Yatra) (Congress is over)

ABOUT THE AUTHOR

...view details