इंदौर।सिलिकॉन सिटी में रहने वाली एक डॉक्टर की बेटी गुनगुन की खुदखुशी के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. आरोपियों ने गुनगुन के कुछ फोटो और वीडियो खींचकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी थी. इससे डरकर गुनगुन ने खुदकुशी कर ली थी.
सहपाठी थे आरोपी :राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार डॉ. कृष्णा की बेटी हिरणनय्या उर्फ गुनगुन निवासी सिलीकान सिटी ने 5 महीने पहले फांसी लगा ली थी. मामले में जांच की तो पता लगा कि उसके साथ ही कोचिंग में पढ़ने वाले हर्षवर्धन और शीतल ने उसे प्रताड़ित कर रखा था. उनके सिगरेट पीते हुए कुछ फोटो और वीडियो उन्होंने खींच लिए थे.