मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत Special : देश की पहली 7 स्टार रैकिंग वाली सिटी इंदौर, यहां ऐसा क्या होता है जिससे हर साल स्वच्छता में NO.1 का खिताब - इंदौर का स्वच्छता का सफर

देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने बाजी मारी है. इंदौर ने बीते 6 सालों से पहले नंबर पर बने रहने का रिकॉर्ड (NO1 in cleanliness every year) भी बनाया है. पहली बार इंदौर ने सेवन स्टार रैंकिंग वाली (7 star ranked city Indore) पहली सिटी का खिताब भी हासिल करके देश के अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया है. ये उपलब्धियां ऐसे ही नहीं मिल गईं. इसके लिए नगर निगम ने ठोस प्लानिंग की. स्वच्छता के लिए हर स्तर पर टीमवर्क के साथ दिन-रात प्रयास किया. खास बात यह है कि जिस कचरे के निपटान पर शहरों को करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं वही कचरा इंदौर को करोड़ों रुपये की आय दिलाता है. इसमें शहरवासियों का भी बड़ा योगदान है. आइए जानते हैं इंदौर हर बार ऐसा क्या करता है जिसकी बदौलत वह स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर अपना मुकाम बनाए हुए है. (MP Indore Country first city) (7 star ranked city Indore) (Unique Public participation Indore) (Innovation in Indore) (NO1 in cleanliness every year)

7 star ranked city Indore
देश की पहली 7 स्टार रैकिंग वाली सिटी इंदौर

By

Published : Oct 6, 2022, 12:53 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सूरज की पहली किरण स्वच्छता के उस मॉडल पर पड़ती है, जिसकी बदौलत स्वच्छता रैंकिंग में सिक्सर लगाने वाला यह शहर इस साल सेवन स्टार रैंकिंग वाला देश का पहला शहर बन चुका है. यहां प्रतिदिन करीब 6 लाख डोर स्टेप से निकलने वाला करीब 1192 टन कचरे में से 992 टन गीला कचरा जबकि बाकी सूखा कचरा होता है. यह कचरा घर- घर से ही गीले और सूखे के रूप में अलग-अलग लिया जाता है. जिससे पहले स्टेप में कचरे का सैरीगेशन हो जाता है.

देश की पहली 7 स्टार रैकिंग वाली सिटी इंदौर

गीले कचरे से बनाते हैं बायो मीथेन :इस कचरे की भी खासियत यह है कि इसका सैरीगेशन परसेंटेज देश में सबसे ज्यादा 97% है. यह कचरा शहर के 85 वार्डों में चलने वाली 575 कचरा गाड़ियों से शहर के विभिन्न स्थानों पर तैयार किए गए 10 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने और सूखे कचरे को अलग-अलग रूपों में छंटाई करके बेचने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता है. यहां गीले कचरे से बायो मीथेन बनाने के लिए पीपीपी मोड पर गोबर धन प्लांट स्थापित किया गया है. इसके जरिए बायो मिथेन गैस बनाकर बेची जा रही है. इसके अलावा सूखे कचरे के लिए स्थापित नेप्रा प्लांट से कचरे की छंटाई कराकर उसे अलग-अलग उत्पाद तैयार करने के लिए पीपीपी मॉडल से विकसित किए गए प्लांट के जरिए बेचा जा रहा है.

सालाना ₹12 करोड़ रुपए की कमाई कचरे से :देश के अन्य नगरीय निकाय जहां कचरे के कारण अपनी आय का बड़ा हिस्सा उसके निपटान में खर्च करते है, वहीं इंदौर में नगर निगम को सालाना ₹12 करोड़ रुपए की कमाई कचरे से होती है जिसमें 4.30 करोड़ रुपए गीले और सूखे कचरे को उपचारित करके बेचने से और 8 से 9 करोड रुपए की राशि कार्बन ट्रेडिंग के जरिए प्राप्त होती है.

देश की पहली 7 स्टार रैकिंग वाली सिटी इंदौर

7 स्टार के लिए दो साल से तैयारी :सेवन स्टार रैंकिंग के लिए बीते 2 साल से तैयारी की गई. लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर आने के साथ इंदौर नगर निगम ने सेवन स्टार रैंकिंग के लिए 2 साल पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इसमें वार्ड स्तर पर कचरे की प्रोसेसिंग पब्लिक फैसिलिटी और टॉयलेट की सुविधा विकसित की गई. इसमें भी फीडबैक के अलावा हर शिकायत के ऑनलाइन समाधान के लिए एक ऐप विकसित किया गया. जिसका सर्वेक्षण टीम ने एक से डेढ़ महीने तक बारीकी से सर्वे किया था. इसके अलावा इंदौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास किए गए. वहीं उद्योगों से निकलने वाले दूषित पानी को भी जल स्त्रोतों में मिलने से प्रभावी तरीके से रोका गया.

इंदौर का स्वच्छता का सफर :इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब पहली बार वर्ष 2017 में मिला. इसके बाद वर्ष 2016 से घर-घर कचरा कलेक्शन गीला-सूखे कचरे को अलग करना सैनिटेशन के तहत टॉयलेट एवं यूरिनल का निर्माण तथा गीले-सूखे कचरे के शत-प्रतिशत प्रोसेसिंग शुरू की गई. इसी दरमियान 2018 एवं 2019 में शहर के नागरीकों जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, रहवासी एवं बाजार, मीडिया साथियों एवं नगर निगम इन्दौर के सफाई कर्मियों तथा अन्य अधिकारियों को इस अभियान में शामिल किया.

लोगों की आदतें बदलीं :इसी दरमियान नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर रहे मनीष सिंह ने नगर निगम की जो राशि कचरे के निपटान में खर्च होती थी, उस राशि से कचरा गाड़ी खरीद कर कुछ वार्ड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू किया. इसके बाद जरूरत के मुताबिक गीले और सूखे कचरे को अलग किए जाने लगा. यही आदत नगर निगम ने अभियान चलाकर शहर भर के लोगों को डलवाई और कचरा कलेक्शन एवं परिवहन को लेकर कलेक्शन पॉइंट और गार्बेज स्टेशन तैयार किए गए.

शहर को वाटर प्लस का खिताब :इन स्टेशनों से शहर के देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेंके जाने वाले कचरे का जेसीबी और अन्य मशीनों से मिट्टी डालकर बायो रेमेडाइजेशन कार्य किया गया. जिसके फलस्वरूप देवगुराड़िया ट्रेचिंग ग्राउंड में जहां पहले हजारों टन कचरा पड़ा था, वह स्थान पूर्ण रूप से स्वच्छ हो सका. वर्ष 2020-21 में शहर को वाटर प्लस का खिताब दिलाने के लिए पूरी ड्रेनेज व्यवस्था में बदलाव किया.

देश की पहली 7 स्टार रैकिंग वाली सिटी इंदौर

दूषित जल स्त्रोतों को ड्रेनेज लाइन से जोड़ा :इस दौरान दूषित पानी को जल स्त्रोतों में जाने से रोका गया और शहर के तमाम दूषित जल स्त्रोतों को ड्रेनेज लाइन से जोड़ा गया. लिहाजा शहर में बहने वाले गंदे नालों को सुंदर रूप में तब्दील किया जा सका. इसके बाद शहर की सरस्वती और खान नदी को अपना पुराना स्वरूप लौटाया गया, जिसका पानी अब काफी हद तक स्वच्छ हो चुका है. जिसका उपयोग अब शहर के फव्वारे और गार्डन में होता है. इसी का पानी अब नगर द्वारा विकसित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटस के माध्यम से अब नदी में केवल इन प्लांटस में उपचारित जल ही जा रहा है.

खाद बनाने के लिए 6 जीरो वेस्ट वार्ड :इसी साल नगर निगम ने वार्ड स्तर पर ही कचरे का निस्तारण करके खाद बनाने के लिए 6 जीरो वेस्ट वार्ड तैयार किए. इसके अलावा हर की गंदी पड़ी बैकलेन को रहवासियों के सहयोग से साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाने का काम शुरू किया गया. इसके अलावा शहर में विभिन्न बस्तियों, चौराहों, फुटपाथों आदि पर भी वृहद सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य स्वच्छता के तहत किए गए. जिसके फलस्वरूप शहर का हर इलाका स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा.

देश की पहली 7 स्टार रैकिंग वाली सिटी इंदौर

Clean City Indore अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा इंदौर का कचरा कलेक्शन, जानिए कैसे मेंटेन होती है शहर की स्वच्छता

स्वच्छता की प्रैक्टिस की ट्रेनिंग भी इंदौर में :आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय इंदौर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और नगर निगम के बीच अब स्वच्छता की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए ट्राय पार्टी एग्रीमेंट किया गया है, जिसमें तीनों संस्थाएं मिलकर देश के तमाम नगरीय निकायों को स्वच्छता की बेस्ट प्रैक्टिस की ट्रेनिंग देंगे इसके लिए वर्ल्ड क्लास स्तर की केस स्टडी और इंदौर में सक्सेस केस स्टडी को पढ़ाया जाएगा. वहीं इंदौर को अब स्वच्छता की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का सेंटर भी बनाया जा रहा है, जहां से देशभर के लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे.

MP Indore Country first city, 7 star ranked city Indore, Unique Public participation Indore, Innovation in Indore, NO1 in cleanliness every year

ABOUT THE AUTHOR

...view details