इंदौर।इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा मध्यप्रदेश में आतंकी घटना के लिए किए गए अलर्ट को प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने अफवाह बताया है. गृहमंत्री ने दावा किया कि इस तरह के इनपुट पर गृह विभाग से जो सूचना प्राप्त हुई है उसके अनुसार आईबी का इनपुट महज एक अफवाह है.
IB के अलर्ट को गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया अफवाह, गृह विभाग कर रहा हर मामले की जांच - MP Home minister Bala Bachchan
गृहमंत्री बाला बच्चन ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा दिये गये आतंकी घटना की आशंका के इनपुट को अफवाह बताया है.
हाल ही में एयरबेस को अलर्ट किए जाने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली थी कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए आतंकवादी गुजरात सीमा से मध्यप्रदेश में घुस सकते हैं. इस सूचना के बाद राजस्थान और गुजरात पुलिस भी खासी अलर्ट है. इसी क्रम में गुजरात सीमाओं को भी सील किया गया है. बताया जा रहा है कि गुजरात और एमपी को जोडने वाले खंगेला चेकपोस्ट पर भी हथियारबंद पुलिस और एसआरपी की टीम तैनात की गई है.
इंदौर पुलिस किसी भी संवेदनशील परिस्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए है.पुलिस इसे रूटीन ड्रिल बता रही है और त्यौहार का हवाला दिया जा रहा है. लेकिन इतने बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स और बम डिस्पोजल स्क्वाड का शहर में एक्टिव होना कहीं ना कहीं बड़े संकेत दे रहा है.