इंदौर। हज यात्रा और वीजा दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच इंदौर ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हज पर जाने वालों से उमराह कराने के लिए मुंबई से जेद्दाह (Saudi Arabia) आने-जाने की फ्लाइट टिकट बुक कराने के नाम पर करीब 50 लाख रुपए ऑनलाइन लिए थे. आरोपियों ने फ्लाइट टिकट के स्लॉट को स्वयं ऑनलाइन ID से बुक करके झूठे विश्वास में लेकर फरियादी से पैसे प्राप्त किया. इसके बाद टिकट कैंसिल कर पूरा पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने की बात कबूली है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर, दिल्ली, कलकत्ता (प.बंगाल), मुरादाबाद (यूपी), बिसौली (यूपी), देवरिया (यूपी) आदि शहरों में भी इसी तरह से कई लोगों से करोड़ों रुपए प्राप्त कर ठगी कबूला है.
कैस करते थे ठगी:आरोपियों से जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक फरियादी जिनका नाम तवरीर है और वो टूर एंड ट्रेवल्स का इंदौर में व्यवसाय करते हैं. वो उमरा यात्रा से संबंधित कार्य करते थे, लिहाजा WhatsApp नंबर Google से हासिल करने के बाद विजिटिंग कार्ड भेजा. सऊदी अरब में उमराह कराने के लिए दिल्ली से जेद्दा, सऊदी अरब एयरलाइन की फ्लाइट टिकट सस्ते में बुकिंग कराने का झांसा दिया. सैकड़ों लोगों के फ्लाइट टिकट के अलग-अलग स्लॉट बुकिंग कराने के लिए आरोपियों ने पहले टिकट की बुकिंग की. उसके बाद फरियादी को विश्वास में लेकर ऑनलाइन तकरीबन 50 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. इसके बाद टिकट आरोपियों के द्वारा कैंसिल करवा कर सारी धानराशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.
अलग-अलग राज्यों में की ठगी: शातिर ठगों ने देश के अलग-अलग राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और शिकायतकर्ता आरोपियों की शिकायत लेकर आ सकते हैं. आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर दिल्ली पुलिस ने भी केस दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी. आरोपियों के खिलाफ पुलिस अलर्ट की जानकारी गैंग के लोगों को लग गई थी जिसके बाद से आरोपी अलग अलग हुलिया बनाकर मुंबई सहित अन्य जगहों पर रह रहे थे.