कोर्ट में पेश हुई सोनू मंसूरी इंदौर। पीएफआई की जासूस द्वारा कोर्ट में सुनवाई का वीडियो बनाने वाली युवती को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने पुलिस को एक बार फिर 3 दिन की रिमांड मिली है. इससे पहले भी कोर्ट ने पुलिस को युवती की 3 दिन की रिमांड दी थी. पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही है. जानकारी मिली है कि सोनू मंसूरी इंदौर के कॉलेज से पढ़ना चाहती थी, लेकिन एडमिशन नहीं मिला, इसके चलते देवास के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. यह बात उसने अपने बयानों में पुलिस को बताई है.
कोर्ट ने सौंपी 3 दिन की रिमांड: बता दें पूर्व में कोर्ट ने पुलिस को युवती की 3 दिनों सौंपी थी. आज रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर सोनू मंसूरी को कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही पुलिस ने कोर्ट के सामने कई तरह के साक्ष्य रखे. अतः कोर्ट ने एक बार फिर पुलिस को आरोपी युवती की 3 दिन की रिमांड सौंपी है. बता दें पुलिस इस दौरान आरोपी सोनू मंसूरी के द्वारा जिस तरह से एक अन्य महिला वकील नूरजहां खान के बारे में जानकारी दी जा रही है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मामले में हिंदू संगठन की ओर से पैरवी करने वाले वकील को लगातार धमकियां मिल रही है और उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की है. पुलिस ने कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि सोनू मंसूरी ने कुछ दिन पहले ही एक एक्टिवा स्कूटी खरीदी है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को उसने विभिन्न आधारों पर खरीदा है, जिसे जब्त किया जाएगा.
PFI जासूस ने बनाया कोर्ट का वीडियो, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच, जेब से मिले लाखों रुपए
खरगोन की सोनू देवास से कर रही थी लॉ की पढ़ाई:प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि सोनू मंसूरी इंदौर के कॉलेज से पढ़ना चाहती थी, लेकिन एडमिशन नहीं मिला. जिसके चलते देवास के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. यह बात उसने अपने बयानों में पुलिस को बताई है. वहीं अभी तक की जांच में पुलिस को उसके मोबाइल और परिचितों से कोई खास जानकारी नहीं मिली है. उसने पुलिस को बताया कि वह महिला वकील नूरजहां खान के कहने पर वीडियो बना रही थी, लेकिन वह भी पुलिस को अभी तक नहीं मिली है. जब पुलिस ने उससे पूछा कि वह खरगोन के रहने वाली है और देवास से लॉ क्यों कर रही थी, इस पर उसने कहा कि इंदौर के किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला. इसलिए देवास लॉ कालेज से पढ़ाई कर रही थी.
PFI जासूस युवती से पुलिस कर रही पूछताछ, बार-बार बयान बदल रही सोनू मंसूरी
क्या है मामला: बता दे इससे पहले एनआईए ने देश भर में पीएफआई से जुड़े हुए लोगों के यहां छापेमारी की थी और 100 से 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें इंदौर से भी 10 से अधिक लोगों को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था. इनमें से 5 लोगों को जमानत मिल चुकी है. इन लोगों के कहने पर तो कहीं वीडियो ना बनाया जा रहा हो, इस पर पुलिस नजर रख रही है. फिल्म पठान के विरोध के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर आपत्तिजनक नारे लगाए थे. उस पूरे मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया था. एक युवती सुनवाई का कोर्ट में वीडियो बना रही थी. वहां मौजूद लोगों ने युवती को वीडियो बनाते हुए देख लिया था और उसे कोर्ट को सौंप दिया था.