मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद गौतम गंभीर ने मांगी इंदौर नगर निगम से मदद, दिल्ली के गाजीपुर ट्रेचिंग ग्राउंड का कचड़ा होगा साफ - सांसद गौतम गंभीर ने मांगी इंदौर नगर निगम से मदद

सांसद गौतम गंभीर ने इंदौर नगर निगम से मदद मांगी है. गाजीपुर ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे के पहाड़ को खत्म करने में इंदौर नगर निगम मदद करेगा.

सांसद गौतम गंभीर

By

Published : Aug 24, 2019, 8:57 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने सालों पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित कचरे के पहाड़ को खत्म कर वहां सिटी फॉरेस्ट बनाया है. उसी तर्ज पर अब इंदौर नगर निगम, दिल्ली के गाजीपुर से ट्रेचिंग ग्राउंड पर मौजूद कचरे के पहाड़ को भी खत्म करने में मदद करेगा. दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह से गाजीपुर ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर को समाप्त करने के लिए मदद मांगी है.

सांसद गौतम गंभीर ने मांगी इंदौर नगर निगम से मदद

नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह इंदौर में अपनाई गई तकनीक और प्रक्रिया को सांसद गौतम गंभीर और उनकी टीम के साथ साझा करेंगे. हालांकि निगम आयुक्त आशीष सिंह का यह भी मानना है कि दिल्ली जैसे शहर में कचरे के पहाड़ को खत्म करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसे जल्द खत्म किया जा सकता है. इंदौर के ट्रेचिंग ग्राउंड की तरह गाजीपुर ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे को भी खत्म करने के लिए अब इंदौर नगर निगम तकनीक को साझा करेगा.

इंदौर में थ्री-आर कॉन्सेप्ट के तहत कचरा निष्पादन को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए थे. जिसमें शहर से निकलने वाले कचरे को कम करने के साथ ही सालों से जमा हुए ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे को भी खत्म करने का लक्ष्य नगर निगम ने रखा था और इसमें नगर निगम को कामयाबी भी हासिल हुई थी. जिसके बाद अब नगर निगम महापौर सिटी फॉरेस्ट को डेवलप कर रहे हैं. इंदौर नगर निगम के काम से प्रभावित होकर सांसद गौतम गंभीर ने निगमायुक्त से मदद मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details