इंदौर।शहर के पश्चिम क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि, नागपुर के मनीष नगर में संचालित होने वाली एक कंपनी को लेकर एडवाइजरी का काम शहर में संचालित किया गया था. उसी से जुड़े साकेत नगर के यतेंद्र ने शहर के कई लोगों से करोड़ों की ठगी किए जाने की बात कही है.
तलाश में जुटी पुलिस: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन लूट की एक के बाद एक दो घटनाएं सामने आई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपियों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस ने काफी बारीकी से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया. अब उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
ठंड से युवक की मौत: इंदौर में बढ़ती ठंड से एक युवक की मौत हो गई. जब लोगों ने युवक को मृत हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया गया कि, मृतक इन्दौर में 4 सालों से अकेला ही रह रहा था. रहवासी क्षेत्र में लोगों के अलग-अलग काम करके अपना जीवन गुजार रहा था. फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.