इंदौर: आदिवासी समाज के छात्र सम्मलेन में भाग लेने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस नेता इंदौर पहुंचे. इस दौरान कन्हैया कुमार ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके अलावा कन्हैया कुमार ने कहा "एमपी में लाडली लक्ष्मी योजना का सच कांग्रेस महिलाओं के बीच लगातार उजागर कर रही है."
लाडली बहना योजना के बहाने शिवराज पर निशाना:इंदौर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रभारी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पहली बार लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को निशाना बनाया. कन्हैया कुमार ने कहा कि " मध्य प्रदेश में गेम लाडला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए है और योजना का नाम लाडली रख लिया. प्रदेश की आधी आबादी वाली महिलाओं को यह खेल समझना होगा."
महिलाओं से किया आह्वान:कन्हैया कुमार "महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उधार की बैसाखी से कोई रेस नहीं जीती जाती. जब इक्वल वोटिंग का राइट हुआ था. तब महिलाओं ने पहली लड़ाई जीती थी, उसी राइट का परिणाम था कि इंदिरा गांधी देश की पहली प्रधानमंत्री बन पाई. इसलिए देश में अब कोई राजतंत्र नहीं है. क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के लिए कमलनाथ जैसे लोगों को भी चुनाव लड़ना पड़ता है. हमें इस बात को समझना पड़ेगा जो इक्वल वोटिंग राइट है. उसे हिस्सेदारी में कैसे कन्वर्ट किया जाए." उन्होंने कहा कि जब आपका वोटिंग राइट और हमारा वोटिंग राइट बराबर है तो महिलाओं को यह खेल समझना होगा कि आपके खाते में 2000 रुपये आ जाएगा लेकिन महिलाएं प्रदेश की आधी आबादी हैं. इसलिए उनका हर चीज में आधा अधिकार है. इसलिए शिवराज महिलाओं को 2,000 रुपये में ठगने का काम मत कीजिए.
दोनों गृहमंत्री को किया चैलेंज: कन्हैया कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि "हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं. दोनों गृह मंत्री आज इंदौर में हैं. अगर मैं गलत हूं तो हमें जेल में डालें. बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें." एमपी शासन में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि, आपके राज्य में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. अपने राज्य को चला लीजिए फिर दूसरे पर बयान दीजिए. सच बोलिए डरिए नहीं. जब चुनाव आता है तो दिल्ली-इंदौर में घूमना शुरू कर देते हैं. आजकल दिल्ली-इंदौर में घूम रही है.