MP Election 2023 : इंदौर की इस विधानसभा सीट पर Congress में बगावत के सुर तेज, ये कद्दावर नेता AAP के संपर्क में
इंदौर में पिछला चुनाव बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय से हारने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इंदौर की विधानसभा सीट क्षेत्र क्रमांक 3 से वह दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उनके चचेरे भाई पिंटू जोशी को चुनाव लड़ाना चाहती है. इसी से अश्विन जोशी नाराज हैं. माना जा रहा है कि वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी बगावत के मूड में
इंदौर।कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी के आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें हैं. इन अटकलों को हवा तब मिली, जब आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की. हालांकि अश्विन जोशी खुद फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. माना जा रहा है कि वह कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करके 3 नंबर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. इस स्थिति में उनके चचेरे भाई संभावित कांग्रेस उम्मीदवार पिंटू जोशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. दोनों परिवारों के इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 3 में सीधा संपर्क मतदाताओं से है.
अश्विन जोशी को लगातार टिकट मिला :लंबे समय से दिग्विजय सिंह के समर्थक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय महेश जोशी के भाई होने के कारण अश्विन जोशी को लगातार इंदौर की तीन नंबर विधानसभा से टिकट मिलता रहा है. पिछले चुनाव में भी पार्टी ने अश्विन जोशी पर यह कहकर दांव लगाया था कि इस बार यदि वह चुनाव हारे तो फिर अगले चुनाव में इस सीट पर टिकट की दावेदारी छोड़ देंगे. सूत्र बताते हैं कि खुद अश्विन जोशी ने भी पिछले बार इसी शर्त पर पार्टी को सहमति दी थी. लेकिन वह अपने तमाम प्रयासों के बावजूद भाजपा उम्मीदवार आकाश विजयवर्गीय से चुनाव हार गए. इसके बाद भी उन्होंने इस सीट पर फिर चुनाव लड़ने की उम्मीद नहीं छोड़ी.
कांग्रेस से पिंटू जोशी दावेदार :इधर बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने फिलहाल इंदौर की तीन नंबर विधानसभा से अश्विन जोशी के चचेरे भाई पिंटू उर्फ दीपक जोशी को काम करने की सहमति दे दी है. इसके बाद खुद पिंटू जोशी लगातार तीन नंबर विधानसभा सीट में चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय हो गए हैं. जब अश्विन जोशी को एहसास हुआ कि इस बार उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलना मुश्किल है तो उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट आने के पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की खबरें प्रसारित करके माहौल बनाना शुरू कर दिया है.
अंदरूनी कलह से होगा कांग्रेस को नुकसान :दरअसल, कांग्रेस के रणनीतिकार भी मानते हैं कि यदि आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ पिंटू जोशी चुनाव लड़ते हैं और अश्विन जोशी यदि अन्य पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है. जाहिर है, इसका सीधा नुकसान संभावित कांग्रेस प्रत्याशी को होगा. इस स्थिति में एक बार फिर यह सीट कांग्रेस के हाथों से फिसल सकती है. इन हालातों में अब देखना होगा कि कांग्रेस फिलहाल दीपक जोशी को टिकट देने की स्थिति में अश्विन जोशी को मना पाती है अथवा नहीं. इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत जोशी का कहना है कि अश्विन जोशी की मुलाकात आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल से हुई है. वह केंद्रीय टीम के संपर्क में हैं, जो टिकट को लेकर निर्णय लेगी.